जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती क्यों ? गृह मंत्रालय ने दिया जवाब
जम्मू कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती क्यों ? गृह मंत्रालय ने दिया जवाब
Share:

नई दिल्‍ली : जम्‍मू और कश्‍मीर में सुरक्षाबलों की अतिरिक्‍त 100 कंपनियों की तैनाती मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है। गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि जम्‍मू कश्‍मीर में लगभग एक सप्ताह पहले सुरक्षाबलों की अतिरिक्‍त 100 कंपनियों की तैनाती करने के निर्देश जारी किए गए है। जवानों की पोस्टिंग की जगह पर उनके पहुंचने की प्रक्रिया जारी है। गृह मंत्रालय का कहना है कि यह नियमित प्रक्रिया है।

गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि आंतरिक सुरक्षा स्थिति, प्रशिक्षण संबंधी जरूरतें, अर्धसैनिक बलों की तैनाती में परिवर्तन उनको आराम और स्‍वास्‍थ्‍य लाभ देने, सुरक्षा बलों को तैनात करना और उन्‍हें हटाना, ये सभी नियमित प्रक्रियाएं हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि किसी निर्धारित स्‍थान पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती और उनकी गतिविधि पर सार्वजनिक तौर चर्चा नहीं का जा सकती है।

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में अतरिक्त बालों की तैनाती को लेकर सियासत भी गर्म हो चुकी है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उम्र अब्दुल्ला ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। महबूबा मुफ़्ती का कहना है कि इतने सुरक्षाबलों कि तैनाती से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं अब्दुल्ला ने कहा है कि इतने सुरक्षा बलों की क्या आवश्यकता है, क्या इमरान खान की फौज आ रही है। 

 राजकोषीय घाटा पहुंचा 4.3 लाख करोड़ तक

आज फिर आयी पेट्रोल के दामों में गिरावट, जाने नई कीमत

बीयर की चुस्की के साथ करो ये ख़ास योगा, आपका दिमाग रिफ्रेश होगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -