जम्मू कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, जल्द रिहा किए जाएंगे नज़रबंद नेता - गृह मंत्रालय
जम्मू कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, जल्द रिहा किए जाएंगे नज़रबंद नेता - गृह मंत्रालय
Share:

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं और पूर्व सीएम समेत हिरासती नेताओं को जल्द ही रिहा किया जाएगा. यह जानकारी गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को संसद की एक समिति को दी, साथ ही बताया कि पूर्व मुख्यमंत्रियों सहित हिरासत में लिए गए नेताओं को जल्द ही रिहा किया जाएगा, किन्तु उन्होंने इसके लिए कोई समय सीमा नहीं बताई.

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के नेतृत्व वाली गृह मामलों की संसद की स्थायी समिति को केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव ज्ञानेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की स्थिति के बारे में जानकारी दी. बताया जाता है कि समिति के कुछ सदस्यों ने सरकारी अफसरों से कहा है कि उन्हें कश्मीर जाने दिया जाने दिया जाना चाहिए, किन्तु इस मांग को खारिज कर दिया गया. 

लोकसभा और राज्य सभा के सदस्यों ने सरकार के शीर्ष अधिकारियों से हिरासत में लिए गए नेताओं, विशेषकर पर तीन बार CM रहे और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला के संबंध में सवाल किए जिन्हें 17 सितंबर को जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में लिया गया था. गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने संसदीय समिति को बताया है कि जिन्हें जन सुरक्षा कानून (PSA) के तहत नज़रबंद किया गया है, वे इसे अधिकृत न्यायाधिकरण में चुनौती दे सकते हैं तथा उसके आदेश से अंसतुष्ट होने पर हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं.  

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान , कहा- प्रदूषण के लिए सिर्फ पराली जलाना ही जिम्मेदार नहीं

इमरान खान ने फिर उगला जहर, कहा- क्षेत्र में नफरत को बढ़ावा दे रहा भारत

अयोध्या मामला: ओवैसी का ट्वीट- 'मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए', यूज़र्स ने जमकर लगाई क्लास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -