मजदूरों को सबसे ज्यादा बेहाल कर रहा कोरोना वायरस, जाने कैसे
मजदूरों को सबसे ज्यादा बेहाल कर रहा कोरोना वायरस, जाने कैसे
Share:

भारत सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया है. जिसका आज चौथा दिन है. इसी बीच दिहाड़ी मजदूर का पैदल पलायन जारी है. इसी बीच गृह मंत्रालय ने मजदूरों की मदद के लिए सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वह मजदूरों की मदद करें. COVID -19 के मद्देनजर SDRF के फंड आवंटन के तहत वह उनके लिए  स्थायी आवास, भोजन, कपड़े और चिकित्सा आदि का ध्यान रखें.

BSF : चौबीसों घंटे मुस्तैद सेना के जवान, लॉकडाउन में सुरक्षित देश की सीमा

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना से जंग के लिए मोदी सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान क्या किया, तब से पलायन का दौर शुरू हो गया. दिल्ली से दिन-रात लोग अपने घरों की ओर चल रहे हैं. कोई अपने कंधों पर बस्ते तो कोई अपने बच्चों को लेकर घर की ओर बढ़ रहे हैं. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इन मजदूरों की मदद का निर्देश दिया था. सीएम योगी ने ट्वीट किया कि प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल आ रहे व अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों व कर्मकारों की मदद की जाए.

तमिलनाडु : राज्य में कोरोना वायरस का नया आंकड़ा आया सामने

वायरस से मुकाबला करते हुए आज चौथा बीत रहा है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति बाहर सड़कों पर तब तक नहीं घूम सकते जब तक की कोई मेडिकल इमरजेंसी ना हो. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 800 के पार पहुंच गई है. हालांकि, अब तक 69 संक्रमित लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं इस वायरस से केवल भारत ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. फिलहाल, किसी भी  देश के पास इस वायरस का इलाज नहीं है.       

टोल ऑपरेटर्स को मिला बड़ा निर्देश, न जाए कोई प्रवासी मजदूर भूखा

कोरोना के खौफ के चलते इन बाइक्स के लांच के लिए करना होगा लम्बा इंतजार

कोरोना वायरस : कोरोना का घर बनता जा रहा केरल का यह जिला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -