कांग्रेस से भाजपा में आए इस दिग्गज नेता को गृह मंत्रालय ने दी X केटेगरी सुरक्षा
कांग्रेस से भाजपा में आए इस दिग्गज नेता को गृह मंत्रालय ने दी X केटेगरी सुरक्षा
Share:

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में BMC के चुनाव इसी साल सितंबर बाद होने वाले हैं. मगर चुनाव से पहले ही खींचतान शुरू हो गई है. कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले कृपा शंकर सिंह को गृह मंत्रालय ने X कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है. अब कृपाशंकर की सुरक्षा में हर वक़्त 3 जवान तैनात रहेंगे. बता दें कि कृपाशंकर सिंह को ये सुरक्षा ख़ुफ़िया विभाग (IB) की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के बाद दी गई है.

महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के प्रमुख नेता और राज्य में कांग्रेस प्रमुख रहे कृपाशंकर सिंह ने कुछ समय पहले भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद भगवा दल ने उन्हें बड़ जिम्मेदारी सौंपी थी. भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें नॉर्थ इंडियन सेल (North Indian Cell) का प्रभारी नियुक्त किया था. इसके बाद IB की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई थी. जिसमें कृपाशंकर सिंह की सुरक्षा को लेकर खतरा जाहिर किया गया था.

इसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए VIP सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है. लिहाजा उन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है. इस श्रेणी में 3 सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे. इसमें एक PSO (व्यक्तिगत सुरक्षा अधिकारी) होता है. देश में कई लोगों को X श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. इस सुरक्षा में कोई कमांडो नहीं होता है. लेकिन तीन शिफ्ट में एक-एक PSO साथ चलते हैं.

औरंगज़ेब लेन का नाम 'बाबा विश्वनाथ मार्ग' रखा जाए, BJYM ने दिल्ली में चिपकाया पोस्टर

'जेल जाने से डर रहे हैं हार्दिक पटेल, इसलिए...', जिग्नेश मेवाणी ने अपने पुराने साथी पर बोला तीखा हमला

क्या कुलदीप बिश्नोई भी छोड़ेंगे कांग्रेस का साथ ? एक तस्वीर ने बढ़ाई गांधी परिवार की टेंशन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -