पूर्व उपराष्ट्रपति पर गृहमंत्री का हमला, बोले– 'धीरे-धीरे देश को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा सामने आ रहा है'
पूर्व उपराष्ट्रपति पर गृहमंत्री का हमला, बोले– 'धीरे-धीरे देश को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा सामने आ रहा है'
Share:

भोपाल: मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के विवादित बयान पर निशान साधा है। शुक्रवार को गृहमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जैसे-जैसे यूपी चुनाव समीप आ रहे हैं। वैसे-वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के सपोर्टर बेनकाब होते जा रहे हैं। इसके साथ ही गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हामिद अंसारी को भारत ने दो बार उपराष्ट्रपति बनाया। इस प्रकार ऑनलाइन वैश्विक मंच पर राष्ट्र विरोधी बातें करके उन्होंने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। 

गृहमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता चाहे कमलनाथ हों जो महान भारत को बदनाम भारत बोलते थे। चाहे दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, राशिद अलवी हों। किसी भी स्तर पर यह राष्ट्रविरोधी बातें करने या राष्ट्र को बदनाम करने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। गृहमंत्री ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी बोलते हैं कि भारत को बदनाम करने का प्रोपेगेंडा है। वह आहिस्ता-आहिस्ता आपके सामने आ रहा है।  

आपको बता दें पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI-समर्थित संस्था के एक प्रोग्राम में भारत के विरुद्ध विवादित बातें कही थीं। गणतंत्र दिवस पर इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल की ओर से आयोजित समारोह में अंसारी ने भारत के लोकत्रंत की आलोचना की। साथ ही बोला कि भारत में असहिष्णुता बढ़ी है। पूर्व उपराष्ट्रपति के बयान पर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने उन पर हमला बोला है।

आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पंजाब चुनाव: सिद्धू को घर में ही पटखनी देने का प्लान, अकाली दल ने मजीठिया को बनाया हथियार

टीपू सुल्तान के नाम पर छिड़ा विवाद! BJP के विरोध पर बोले संजय राउत- ये सब इतिहासचार्य इतिहास बदलेंगे?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -