अब घर पर भी बना सकती हैं आंखों के लिए ये नेचुरल कॉस्मेटिक्स
अब घर पर भी बना सकती हैं आंखों के लिए ये नेचुरल कॉस्मेटिक्स
Share:

मेकअप को पूरा करने के लिए हर लड़की आइलाइनर और मस्कारा लगाती है. इससे ब्यूटी के साथ पर्सनैलिटी पर भी ऊभर का सामने आती है. लेकिन केमिकल्स युक्त आईस मेकअप प्रॉडक्ट्स आंखों को खराब भी कर सकते हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर पर बने हर्बल और नैचुरल आइलाइनर और मस्कारा इस्तेमाल करें. ऐसे में आज हम आपको घर पर आइलाइनर और मस्कारा के साथ नैचुरल आईशैडो बनाना भी बता रहे हैं.

* आईलाइनर की सामग्री

नारियल तेल- 3 टेबलस्पून
चारकोल- आधा टीस्पून
शिआ बटर

बनाने का तरीका : 3 टेबलस्पून नारियल तेल, शिआ बटर और ½ टीस्पून चारकोल को अच्छी तरह मिक्स करें. जब यह गाढ़ा हो जाए तो आइलाइन ब्रश से लगाएं. ब्राउड शेड लाने के लिए आप इसमें कोको पाउडर भी मिला सकती हैं.

* मस्कारा की सामग्री : 

नारियल का तेल- 2 टीस्पून
एलोवेरा जेल- 4 टीस्पून
बीज्वैक्स- 1 टीस्पून (कद्दूकस किया हुआ)
कोको पाउडर
कैप्स्यूल्स ऐक्टिवेटेड चारकोल- 1-2

बनाने का तरीका : एक बाउल में 2 टीस्पून नारियल का तेल, 4 टीस्पून एलोवेरा जेल और 1 टीस्पून कद्दूकस किया हुआ बीज्वैक्स हल्की आंच पर पिघला लें. अब इसमें कोको पाउडर या 1-2 कैप्स्यूल्स ऐक्टिवेटेड चारकोल मिक्स करके कुछ देर पकाएं. अब इसे मस्कारा ट्यूब में डालने के लिए मिश्रण को स्टिक बैग में डाल लें और फिर इसे ट्यूब में डाल लें. इस्तेमाल करने के बाद बोतल को कसकर बंद करें क्योंकि घर में बनाया मस्कारा सूख सकता है.

* आईशैडो की सामग्री : 

आरारोट- एक चौथाई टीस्पून
पसंदीदा कलर्ड पाउडर
शिआ बटर

बनाने का तरीका : आइशैडो बनाने के लिए एक चौथाई टीस्पून आरारोट में मनपसंद पाउर्ड्स शेड मिलाएं. अब  इसमें ¼ टीस्पून शिआ बटर अच्छी तरह मिलाएं. जब इसमें पाउडरी टैक्स्चर आ जाए तो इसे आइशैडो की तरह इस्तेमाल करें. आप इसे कंटेनर में स्टोर करके भी रख सकती हैं.

सर्दियों में अपनाएं कैंडल थेरेपी, बनेंगे हाथ और पैर सुंदर

हल्दी के इस्तेमाल से पाएं शिवांगी जोशी जैसा चमकता चेहरा

पैरों पर रेजर चलाते हैं तो जान लीजिये इसके नुक्सान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -