हॉलीवुड की मशहूर सिंगरों में शामिल एडेल जो की अपनी दिलकश आवाज के दम पर सभी को अपना दीवाना बनाए हुए है अभी उनके बारे में एक और बात का खुलासा हुआ है. खबरों के मुताबिक हॉलीवुड की सिंगर एडेल ने एक गे कपल के सामने ऑफर रखा है। जिसे सुनकर किसी को भी हैरत में होना लाजमी है. यह ऑफर एडेल ने स्टेज पर परफॉर्म करते हुए दिया है।
28 वर्षीय हॉलीवुड की मशहूर सिंगर एडेल ने अपने एक स्टेज शो के दौरान एक गे कपल को परफॉर्म करने के दौरान आमंत्रित किया था। ये दोनों ही एडेल के स्वीडिश फैन्स थे। इन्होंने एडेल के सामने अपनी इस बात का घुटनों पर बैठकर एक प्लास्टिक की अंगूठी के सामने एक प्रस्ताव रखा।
इसके लिए हॉलीवुड की मशहूर सिंगरों में शामिल एडेल जो की आखिरकार मान ही गईं। अपनी इस चर्चा के दौरान सिंगर एडेल ने दोहराया कि 'यदि आप बच्चे चाहते हैं तो मैं आपके लिए सेरोगेट मदर की भूमिका निभा सकती हूं। मुझे किसी स्वीडिश व्यक्ति से मिलने वाले बेबी के लिए खुशी ही होगी।'