Holi 2019 : भेजें ये मैसेज, होली को बनाएं और भी रंगीन
Holi 2019 : भेजें ये मैसेज, होली को बनाएं और भी रंगीन
Share:

रंगों का त्यौहार बस आने में ही हैं जिसके लिए सभी तैयारी कर चुके हैं. रंगों से रंगने के लिए आप भी तो तैयार ही होंगे. इस बार की होली 20, 21 मार्च को मनाई जाएगी. महज कुछ ही दिन बचे हैं होली को. 20 मार्च को होलिका दहन और 21 मार्च को रंगों से होली खेली जाएगी. इस दिन मस्ती भरे अंदाज में एक-दूसरे को रंग लगाते हैं मस्ती करते हैं. सभी इसे धूम धाम से मनाते हैं लेकिन आप सोशल मीडिया के जरिये आप अपने दोस्तों को रिश्तेदारों को बधाई मैसेज भी भेजते होंगे.

आज के समय में अपने दूर रहने वाले दोस्तों और परिवार के लिए हम आपके लिए लाएं हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं होली पर बेहद सुंदर और खास मैसेज जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.  

 

1- ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार
होली की शुभकामनाएं  

2- हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली

3- मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

4- श्रद्धा सद्भावना मस्ती और भाईचारे का है त्यौहार
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार
हर तरफ हो रंगो की बहार
होली की शुभकामनाएं 

5- आज है होली मेरे गिरधर
रंग ले मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझमें
कोई देख ना पाए संसार में

6- रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली
होली की शुभकामनाएं 

7- जला दो सारी बुराइयाँ,
मिटा दो सारी गलत-फैमियाँ
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारक हो होली की रंगीलियाँ

8- दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए 
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए
बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिए
रंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए
होली की शुभकामनाएं

9- रंगों का दिन आया,
पिचकारियों को संग लाया
पकवानों की शाम लाया,
अपनों को पास लाया.
होली की शुभकामनाएं

10- आओ मनाये छोटी-छोटी खुशियाँ,
तभी हँसेगी साथ हमारे दुनियाँ
रंगों के साथ बिखेरो ढेरो खुशियाँ,
तभी झूमेगी साथ हमारे दुनियाँ
होली की शुभकामनाएं

11- होली है और धूम मची है
भांग की खुमारी छाई है
तन में मस्ती, मन में मस्ती
फागुन की मस्ती सब ओर छायी है

12- ये रंगो का त्यौहार आया है 
साथ अपने खुशियाँ लाया है 
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको 
इसलिए हमने शुभकामनाओंका रंग,
सबसे पहले भिजवाया है
हैप्पी होली

13- मथुरा की खुशबू,गोकुल का हार !
वृन्दाबन की सुगंध, बरसाने की फुहार !
राधा की उम्मीद,कान्हा का प्यार !
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !!

14- फ़ागुन का महीना वो मस्ती के गीत !
रंगों का मेल वो नटखट सा खेल !
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली !
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली !

15- गुलाल तो बस एक बहाना है !
बस उनके करीब जाना है !
हम तो कबके रंग चुके है !
जबसे उनके नयन झुके है !!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

16- पिचकारी की धार गुलाल की बौछार !
अपनों का प्यार यही है होली का त्यौहार !!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं

17- रंगों का त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार !
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार !
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार !
होली मुबारक हो मेरे यार !!

18- रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली|
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली|

19- ओ कान्हा मार दे मुझ पर पिचकारी की धार
कर दे मुझ पर तू प्यार के गुलाल की बौछार
कर दे सराबोर पूरा मेरे तन-बदन को ऐसे
भीग जाए मेरा तन-मन सूखी जमीन के जैसे.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

होलिका दहन: होलिका के पास जलाये इतने दिए हर मन्नत होगी पूरी

राज कपूर की होली पार्टी में कभी नहीं शामिल हुआ था यह दिग्गज अभिनेता

कुंभ राशि वाले खेले नीले रंग से होली, जानिए सभी राशियों के शुभ रंग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -