आज होगा होलिका दहन, अपनों को भेजे यह खूबसूरत एसएमएस
आज होगा होलिका दहन, अपनों को भेजे यह खूबसूरत एसएमएस
Share:

होली का त्यौहार जोश और उल्लास से भरा होता है. यह रंगों का त्यौहार होली इस बार 21 मार्च को मनाई जा रही है. आप सभी को बता दें कि आज यानी  20 मार्च की शाम को होलिका दहन होगा. ऐसे में आज सभी अपने ख़ास को संदेश भेजने का काम करेंगे. आप सभी को बता दें कि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में लोग फगुआ गाते हैं, भांग पीते हैं और जमकर रंगबाजी करते हैं. आप सभी को बता दें कि होली पर जहां सभी गिले शिकवे भूलकर एक दूसरे को होली की मुबारकबाद देते हैं वहीं होली पर बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है. ऐसे में इस मौके पर लोग अभी से अपने स्मार्टफोन पर एक दूसरे को वॉट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और अन्य सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों को होली की शुभकाना तस्वीरें और संदेश भेज रहे हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस होली पर अपने खास दोस्तों को कैसे हिंदी एसएमएस आप शेयर कर सकते हैं. 

* पिचकारी से रंगों की बौछार,
उड़ती गुलाल का गुबार,
औ सब पर बरसता अपनों का प्यार
यही है यारो होली का त्योहार

-Happy Holi 2019

* खुदा कर हर दिन चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शान बनकर आए,
कभी दूर न हो आपके चेहरे की हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहरबान होकर आए

-Happy Holi 2019


* ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यही मौसम है अपनों से गले मिलने का,
तो गुलाल लेकर हो जाओ तैयार.
Happy Holi 2019 


* इन रंगो से भी सुन्दर हो ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ हैं हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तो के प्यार की होली
ए-मेरे यार आप सबको मुबारक हो ये होली

होली पर राशिनुसार दें अग्नि में आहुति, बन जाएंगे सारे काम

होली की रात गिनकर सोये नोटों की गड्डीअगली सुबह होगा यह कमाल

होली पर इन संदेशों से करें अपने दोस्तों और प्रियजनों को विश

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -