हॉकी विश्व कप: बेल्जियम ने पाकिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, जर्मनी से होगा मुकाबला
हॉकी विश्व कप: बेल्जियम ने पाकिस्तान को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, जर्मनी से होगा मुकाबला
Share:

भुवनेश्वर: देश में इस समय हॉकी विश्वकप का रोमांच चल रहा है। जानकारी के अनुसार बता दें कि हॉकी के दर्शक भी हॉकी मैचों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। वहीं बता दें कि ओडिशा हॉकी विश्व कप में बेल्जियम हॉकी टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान को 5-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसके साथ ही कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्रॉसओवर मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली बेल्जियाई टीम का अब 13 दिसम्बर को सामना जर्मनी से होगा।

तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अतनु दास से की सगाई

वहीं बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला बुधवार 12 दिसंबर को अर्जेंटीना से होगा। इसके साथ ही एलेक्जेंडर हेंडरिक ने पहले क्वार्टर में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल के अवसर को भुनाते हुए 10वें मिनट में गोल कर बेल्जियम का खाता खोला। 13वें मिनट में निकोलस डी केर्पल की ओर से मिले पास को गोल में तब्दील कर कप्तान थोमस ब्रिल्स ने टीम को 2-0 की बढ़त दे दी। 

उत्तराखंड का शानदार फॉर्म लगातार जारी, मिली चौथी जीत

बता दें कि पूल-सी में अपने तीनों मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रहने वाली वर्ल्ड नम्बर-3 बेल्जियम के पास गेंद पर कब्जा पाकिस्तान की तुलना में कम था लेकिन इसके बावजूद भी उसने दो गोल दागकर बढ़त हासिल कर ली। इसके अलावा पूल-डी के अपने दो मैचों में हारकर एक मैच ड्रॉ होने के बाद तीसरे स्थान पर रहने वाली वर्ल्ड नम्बर-13 पाकिस्तान के पास यह आखिरी मौका था और ऐसे में उसे अपने खेल को मजबूत करने की जरूरत थी।


खबरें और भी

ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के बादशाह युवी के नाम दर्ज है ऐसा रिकॉर्ड, जहाँ तक नहीं पहुँच पाया है कोई अन्य खिलाड़ी

विश्व टूर फाइनल्स में पी वी सिंधु ने किया विजयी आगाज़, जापानी खिलाड़ी यामागुची को हराया

हॉकी विश्व कप: आज क्वार्टर फाइनल में तीन बार की चैंपियन टीम से भिड़ेगी टीम इंडिया

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -