श्रीनगर: कश्मीर में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक आतंकी पकड़ा गया। दरअसल इस आतंकी को मध्य कश्मीर से पकड़ा गया। सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ आतंकी मौजूद हैं। जिसके बाद राष्ट्रीय राईफल्स ने पुलिस के साथ एक संयुक्त खोज अभियान प्रारंभ किया। इस अभियान के साथ ही गांव की घेराबंदी की। मगर रात्रि तक कुछ भी पता नहीं चला।
जिसके बाद सेना ने सर्चिंग अभियान रोक दिया हालांकि सेना ने गांव को घेर लिया था। सुबह जब सेना ने सर्च अभियान फिर से प्रारंभ किया तो यह आतंकी पकड़ा गया। इस आतंकी का नाम हशफाक अहमद वानी उर्फ मौलवी निवासी चेचिलूरा बताया जा रहा है। इस आतंकी के पास से एक एके 47 राईफल और गोला - बारूद बरामद किया गया।
उनका कहना था कि देर रात तलाशी अभियान बंद कर दिया गया था मगर आतंकियों के बच निकलने के संदेह के चलते गांव के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई थी। अधिकारी द्वारा कहा गया कि सुबह के समय तलाशी अभियान फिर से प्रारंभ किया गया। तलाशी अभियान जारी रहा।