जानिए क्या कहता है 14 फरवरी का इतिहास, आखिर कुछ तो है खास
जानिए क्या कहता है 14 फरवरी का इतिहास, आखिर कुछ तो है खास
Share:

14 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व में उत्सव से जुडी बहुत सी ऐसी बातें जब हमें कुछ सीख दे जाती है और कहती है कि हमें भी अपने जीवन जीनें का ढंग सीखना चाहिए और जीवन की इस डोर को आगे कैसे ले जाना है, कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. तमाम बाते सामने आती है. तो आइए अब हम कुछ ऐसी बातों से अवगत होते है.

1556 - पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के कलानौर में अकबर की ताजपोशी हुई.
1628 - शाहजहाँ आगरा की गद्दी पर बैठा.
1663 - कनाडा फ़्रांस का एक प्रान्त बना.
1846 - क्राको गणराज्य का विद्रोह पूरे पोलैंड में फैल गया.
1881 - भारत के पहले होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की कोलकाता में स्थापना.
1893 - हवाई अमेरिका का हिस्सा बना.
1943 - सोवियत फ़ौजों ने जर्मन फ़ौजों से रोस्तोव पुन: छीन लिया.
1958 - ईराक और जार्डन को मिलाकर बने फ़ेडरेशन के मुखिया शाह फ़ैजल बने.
1972 - अमेरिका ने चीन के साथ व्यापार प्रतिबंधों में ढील की घोषणा की.
1978 - अमेरिका ने मिस्र, सऊदी अरब और इसरायली को अरबों डॉलर के हथियार बेचने की घोषणा की.
1979 - काबुल में अमेरिकी राजदूत एडोल्फ़ डक्स की मुस्लिम उग्रवादियों द्वारा हत्या.
1988 - फ़िलिस्तीन मुक्ति संगठन के तीन वरिष्ठ अधिकारी बम विस्फोट से साइप्रस में मारे गए.
1990 - बंगलौर में इंडियन एयरलाइंस 605 पर सवार 92 लोग विमान दुर्घटना में मारे गये.
1992 - सोवियत संघ से अलग हुए गणराज्यों में आधे से अधिक ने अलग सेना बनाने की घोषणा की.
1993 - कपिल देव ने 400 विकेट और 5000 रनों का रिकार्ड बनाया.
1999 - इम्फाल में पांचवे राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हुई.
2000 - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के प्रबंध निदेशक माइकल कैमडेसस ने अपने 13 वर्षीय कार्यकाल के बाद अवकाश ग्रहण किया.
2001 - अल सल्वाडोर में भूकम्प, 225 मरे.
2002 - उमर शेख़ ने कहा, पर्ल जीवित नहीं, किन्तु तलाश जारी.
2003 - श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलते हुए आठवें विश्व कप की पहली हैट्रिक बनाई.
2004 - जर्मन निदेशक की 'हेड आन' फ़िल्म को गोल्डन बीयर पुरस्कार मिला.
2005 - प्रसिद्ध साहित्यकार डाक्टर विद्यानिवास मिश्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु.
2006 - न्यायाधीशों के विरोध में सद्दाम हुसैन भूख हड़ताल पर गये.
2007 - मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे श्यामाचरण शुक्ल का निधन हुआ.
2009 - सानिया मिर्ज़ा ने पटाया ओपन टेनिस के फाइनल में प्रवेश किया.

14 फ़रवरी को जन्मे व्यक्ति
1483 - बाबर - मुग़ल सम्राट (मृत्यु- 1530)
1875 - अलेक्जेन्डर मडीमैन - राज्य परिषद के अध्यक्ष थे.
1885 - सैयद ज़फ़रुल हसन - प्रमुख मुस्लिम दार्शनिक (भारतीय/पाकिस्तानी) (मृत्यु- 1949)
1925 - मोहन धारिया, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता
1933 - मधुबाला - भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री (मृत्यु- 1969)
1952 - सुषमा स्वराज - भारतीय जनता पार्टी की शीर्ष महिला राजनीतिज्ञ.
1962 - सकीना जाफ़री - भारतीय अभिनेत्री
1938 - कमला प्रसाद- हिन्दी के प्रसिद्ध आलोचक

14 फ़रवरी को हुए निधन
2005 - विद्यानिवास मिश्र - हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार, सफल सम्पादक, संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान और जाने-माने भाषाविद.
14 फ़रवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
उत्पादकता सप्ताह.
सेंट वैलेंटाइन दिवस.

13 फ़रवरी-नई दिल्ली बनी थी भारत की राजधानी के साथ जानिए आज का इतिहास

जानिए क्या कहता है 12 फ़रवरी का इतिहास

11 फ़रवरी के इतिहास से जुड़ी कुछ ऐसी बातें हम आपको याद दिलाते है

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -