कोरबा : अपने बयानों से हमेशा ही विवादों में रहने वाले योगी आदित्यनाथ ने कोरबा में युवा सम्मेलन में शिरकत करने के दौरान कहा की हिदुत्व को मुद्दा नहीं समझे हिंदुत्व हमारा मिशन है और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार को त्वरित कार्रवाई करना चाहिए उन्होंने धर्मानान्तरण के लिए केंद्र में कानून बनाने का किया है.
गौरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा अयोध्या में राम मन्दिर के निर्माण के लिए सरकार के पास तिन विकल्प है बातचीत के द्वारा और कोर्ट अपना फैसला जल्दी सुनाए, या फिर कानून बना कर राम मंदिर का निर्माण किया जाये.
उन्होंने कहा हिन्दुत्व हमारे लिए एक मिशन की तरह है हम राजनीति छोड़ सकते हैं हिन्दुत्व नहीं, केंद्र सरककर को जल्द ही इस मामले की और ध्यान देना चाहिए जो राष्ट्र और हिंदुत्व से जुड़ा है, योगी आदित्यनाथ इससे पहले भी हिंदुत्व और मंदिर निर्माण को लेकर बयान दे चुके है.