प्रेरक विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
प्रेरक विचार जो आपकी जिंदगी बदल देंगे
Share:

1- आशावादी व्यक्ति हर आपदा में एक अवसर देखता है,

निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में एक आपदा देखता है।

 

2- खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले,

खुदा भी पूछे बता बंदे तेरी रजा क्या है।

 

3- हार के डर जाने से बेहतर है,

जीत के लिए कोशिश करते हुए मर जाना।

 

4- परिणाम आपकी सोच के अनुरूप नहीं होता

वह तो सिर्फ आपकी मेहनत के अनुरूप होता है।

 

5- जिंदगी बिताने के लिए फिजूल के कार्य करने जरूरी नहीं है,

यह तो बिना कुछ करे भी बीत जाएगी।

 

6- सफलता एक दिन में नहीं मिलती,

लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।

 

7- अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि

सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।

 

8- पैसों से मिली खुशी कुछ समय के लिए रहती है,

लेकिन अपनों से मिली खुशी पूरे जीवन भर साथ रहती है।

 

9- वहां तूफान भी हार जाते है,

जहां कस्तियाँ ज़िद्द पर होती है।

 

10- एक कदम आगे बढ़ाओ तो सही,

दूसरा अपने आप चल पड़ेगा। 


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -