Hindi Diwas : हिंदी के शब्दों से ही बनें अंग्रेजी के ये शब्द
Hindi Diwas : हिंदी के शब्दों से ही बनें अंग्रेजी के ये शब्द
Share:

भारत में हर साल 14 सितंबर के दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. ये हिंदी वासियों के लिए बेहद ही खास है. लोग गर्व से हिंदी बोलते हैं. लेकिन आज के समय में लोग इंग्लिश को ज्यादा महत्ता दी जा रही है. इसी के महत्व के लिए हर साल ये दिन मनाया जाता है. बता दें, 14 सितंबर 1949 के दिन ही देश के संविधान में हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था.

साथ ही आपको बता दें, हिंदी के कई सारे शब्द अंग्रेजी में इस तरह घुलमिल गए जैसे कि वो हिंदी नहीं अंग्रेजी के ही शब्द हों. पर असल में ये शब्द हिंदी से ही बने हैं जिन्हें अब इंग्लिश का समझा जाता है. ऐसे में कुछ शब्द हम आपको बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे.  

आपको जानकर हैरानी होगी कि अंग्रेजी का Shampoo शब्द भी हिंदी के चंपू शब्द से बना है. इसका मतलब मसाज करना होता है. वहीं अंग्रेजी में इसका प्रयोग उस तरल पदार्थ के लिए करते हैं जिससे बाल धोते हैं.

अंग्रेजी का Chutney शब्द हिंदी के चटनी शब्द से बना है.

अंग्रेजी शब्द Dungaree हिंदी के डूंगरी से बना है. डूंगरी मुंबई का वो जिला है जहां डंगरी बनाने वाले कपड़े से बना.

अंग्रेजी का Bunglow शब्द हिंदी के बंगला शब्द से बना है. इसका मतलब आलीशान घर है.

अंग्रेजी का Chit शब्द हिंदी के चिट्ठी से आया है. खत को चिट्ठी भी कहते हैं.

अंग्रेजी शब्द Bangle हिंदी के बंगली शब्द से बना है. इसका मतलब कांच की चूड़ियां होता है.

अंग्रेजी शब्द Thug हिंदी के 'ठग' से बना है. वो लोग जो दूसरों को फंसा लेते हैं.

अंग्रेजी का शब्द Veranda हिंदी के वरांदा या बरामदा से ही लिया गया.

अंग्रेजी शब्द Dacoit हिंदी के डकैत शब्द से उत्पन्न हुआ है. जो डाकुओं के समूह के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

अंग्रेजी शब्द Dekko हिंदी के देखो से बना है. इसका मतलब किसी पर नजर डालना होता है.

अंग्रेजी शब्द Cowrie हिंदी के कौड़ी शब्द से बना है.

अंग्रेजी शब्द Shawl हिंदी के शाल से बना है जो अक्सर सर्दियों में इस्तेमाल किया जाता है.

अंग्रेजी शब्द Cheetah हिंदी के सीटा शब्द से बना है.

Hindi Diwas : इन खास शायरी और स्लोगन से दें सभी को हिंदी दिवस की शुभकामना

Hindi Diwas :सिर्फ भारत में ही नहीं इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी, जानें रोचक तथ्य

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -