इस रियलिटी शो में होगी हिना खान की एंट्री

इस रियलिटी शो में होगी हिना खान की एंट्री
Share:

टीवी और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान को सोनी टीवी के ‘चैंपियन का टशन’ में बतौर गेस्ट बुलाया गया था. जल्द ही ये शो ऑन एयर होने के लिए तैयार है जब हिना खान से जज गीता कपूर ने सवाल किया कि आपकी कहानी सभी को बहुत ही अधिक प्रेरित जार रही थी. मैं जानना चाहती हूं कि जब आपको पता चला कि आपको कैंसर हुआ है, तब आपने कैसे सोच लिया कि मैं इससे डरूंगी नहीं, मैं बहुत ही पॉजिटिविटी के साथ इसका सामना करूंगी?. गीता माँ के इस प्रश्न का उत्तर देते हुए हिना खान ने कहा,”मैं जब सर्जरी के लिए गई थीं. तब मुझे डॉक्टर ने कहा था कि 8 घंटे ये सर्जरी चलेगी. लेकिन ये सर्जरी 15 घंटे चली.”

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि ''जब मुझे बाहर लेकर आए तब मैं सिर्फ यही देख रही थीं कि बाहर सब लोग मेरे लिए कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहे. तब मुझे एहसास हुआ कि ये सफर आपके लिए तो परेशानी है. लेकिन आपका उपचार करने वालों के लिए, आपकी चिंता करने वालों के लिए ये आपसे भी अधिक कठिन सफर है. इसलिए जब मुझे पता चला कि मैं कैंसर से ग्रसित हूँ, तब मैंने सोच लिया था कि मैं इस बीमारी को नॉर्मलाइज कर दूंगी. मैं मेरा ख्याल रखने वालों की ताकत बनकर उभरूंगी.

कैंसर में भी कर रही थी काम: हिना खान ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि “मैंने मेरे कीमोथेरेपी में भी शूटिंग करने के लिए गई थी, मैंने ट्रेवल भी कई बार किया. मैंने हर दिन मेरा वर्क आउट भी किया. मैंने अपनी डबिंग को भी पूरा किया. इस बीच मैंने रैंप वॉक भी किया और आज भी इस शो में आने से पहले मैं अपना रेडिएशन का सेशन लेकर आई हूं.” हिना खान की ये बातें सुनकर मंच पर मौजूद सभी ने उनके लिए तालियां बजाईं. ‘चैंपियन का टशन’ के सभी कंटेस्टेंट हिना के सामने अपनी परफॉर्मेंस पेश करने वाले हैं और हिना भी उनकी खूब हौसला अफजाई करेंगी.''

भावुक हो जाएंगी हिना खान: खबरों का कहना है कि हिना के साथ शूट किए गए इस शो को मेकर्स ने भावना, शक्ति और नृत्य का शानदार उत्सव भी बोला है. इस उत्सव में Sony TV के डांस रियलिटी शो के सभी बच्चे हिना खान को ट्रिब्यूट देते हुए दिखाई देने वाले है. इतना ही नहीं जब हिना उनकी दिल को छू लेने वाली ये परफॉर्मेंस देखेंगी तो वह बहुत ही ज्यादा भावुक हो सकती है. सभी की तारीफ करते हुए हिना बोलती हुई दिखाई देंगी कि ''मैं इस मंच पर रोना नहीं चाहती. लेकिन मेरे इस दिन को खास बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया.''

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
- Sponsored Advert -