हिमांशी खुराना ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
हिमांशी खुराना ने लगवाई वैक्सीन की पहली डोज
Share:

पंजाब में अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने वाली हिमांशी खुराना ने भी कोविड वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है। हाल ही में अदाकरा ने खुद इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने मोहाली के वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवाई है। जी दरअसल हिमांशी ने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की है जिसमें वह मास्क लगाए बैठी हैं। आप देख सकते हैं इस फोटो को शेयर करते हुए हिमांशी ने लिखा, ‘लग गई सुईं। ’

आपको याद हो तो बीते साल हिमांशी कोविड का शिकार हो गई थी। उस दौरान कोविड को मात देने के बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सभी को जागरुक रहने को कहती नजर आई थीं। उस दौरान वह सभी से रिक्वेस्ट करती रहीं थीं कि घर ही रहें और मास्क जरूर पहनें। आपको हम यह भी बता दें कि हिमांशी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। जी दरसल टीवी शो बिग बॉस में उनका और आसिम रियाज का प्यार काफी सुर्खियों में रहा। वहीं शो से बाहर आने के बाद भी दोनों साथ में टाइम स्पेंड करते हुए दिखते हैं। केवल यही नहीं बल्कि कई बार दोनों साथ में जिम या एक-दूसरे को लेने एयरपोर्ट पर जाते रहते हैं।

बीते दिनों ही हिमांशी से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, ''आसिम ने अब पूरी तरह से काम करना शुरू कर दिया है और यह समय उनके आगे बढ़ने का है तो इस समय हम शादी के बारे में नहीं सोच रहे हैं। मैं भी इस समय काम में बिजी हूं और कुछ बेहतरीन ऑफर मेरे पास आए हैं। शादी करने का मतलब है कि हमे एक-दूसरे को समय देना होगा। हम जल्दबाजी में सब खराब नहीं करना चाहते हैं। शादी बहुत बड़ी कमिटमेंट है। हम जल्दबाजी में शादी करने के बाद में अपने रिश्ते को मजाक नहीं बनाना चाहते हैं। हमे खुद को शादी के लिए तैयार करना है और सही समय का इंतजार करना है। यह म्यूचुअल डिसिजन होगा। '

जेल से निकलते ही 'गायब' हुई लालू की बीमारी, कुछ ही देर में करेंगे सियासी बैठक

जल्द ही भारत में लॉन्च होगा SONY का यह नया स्मार्टफोन, जानिए क्या है फीचर्स

कोरोना काल में जुटेंगे किसान, पंजाब से हज़ारों किसानों का जत्था पहुंचेगा दिल्ली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -