इस वजह से हिमा दास को ओलिंपिक में  झेलना पड़ेगा नुकसान
इस वजह से हिमा दास को ओलिंपिक में झेलना पड़ेगा नुकसान
Share:

नई दिल्लीः एक महीने में पांच गोल्ड मेडल जीतकर सनसनी पैदा कर देनी वाली भारत की स्टार धाविका विश्व चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क प्राप्त नहीं कर सकीं हैं। सितंबर में कतर के दोहा में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर के लिए हिमा अभी तक क्वालिफाई नहीं कर पाई है। 400 मीटर में हिमा दास का सीजन बेस्ट प्रदर्शन 52.09 सेकंड है जो उन्होंने चैक गणराज्य में हुई चैंपियनशिप में हासिल किया था और गोल्ड जीता था। हालांकि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाइंग मार्क 51.80 सेकंड है, हिमा इससे फिलहाल काफी पीछे हैं।

उप मुख्य कोच राधाकृष्ण नायर ने हिमा के टायमिंग में आई कमी का कारण इस साल जनवरी और फरवरी महीने में लिए ब्रेक को कहा। हिमा दास ने 12वीं के बोर्ड परीक्षा देने के लिए फरवरी और मार्च में ट्रेनिंग से 45 दिन का ब्रेक लिया था। एक अखबार के अनुसार डीप्टी चीफ कोच राधाकृष्ण नायर ने बताया, 'वह 45 दिन के ब्रेक पर थी और उस दौरान उन्होंने किसी भी तरह की ट्रेनिंग नहीं की। कमर दर्द कोई बड़ी परेशानी नहीं थी। अपने परीक्षा के चलते वह ट्रनिंग नहीं कर सकी।

यदि ऐसा नहीं होता तो वह फिलहाल उसी स्तर पर होती जहां वह बीते साल थी। नायर ने बताया कि हिमा के पास अभी भी कुछ अवसर हैं मगर उसके लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। उन्होंने बताया, 'हिमा अभी कुछ और प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। उनके पास सितंबर छह से पहले क्वालिफाइंग मार्क हासिल करने का मौका है. हमें नहीं पता इन प्रतियोगिताओं का स्तर क्या है। यदि वह यह क्वालिफाइंग मार्क हासिल नहीं भी कर पाती तो भी वह रिले टीम का हिस्सा रहेंगी तो वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। हिमा ने अपने दमदार प्रदर्शन के लिए काफी सराही गयी थीं।

डेविस कपः एआईटीए ने आईटीएफ से फिर से सुरक्षा जांच का आग्रह किया

WWE SummerSlam 2019 - सैथ रॉलिंस ने जीता WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का टाइटल

नंबर 4 पर इस खिलाड़ी की जगह हो फिक्स, गावस्कर ने की मांग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -