NCRB के आकड़ो में सामने आया महाराष्‍ट्र की महिलाओं का नया बेरहम चेहरा
NCRB के आकड़ो में सामने आया महाराष्‍ट्र की महिलाओं का नया बेरहम चेहरा
Share:

मुंबई। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो ने अपना एक आकड़ा प्रस्तुत कर कहा है की सबसे ज्‍यादा हत्‍यारी महिलाएं महाराष्‍ट्र में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह आकड़ा NCRB ने साल 2014 के आंकड़े को जारी करते हुए किया है. NCRB के आकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र में 2014 में 579 महिलाओं को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. व महिलाओ का यह आंकड़ा किसी भी दूसरे राज्‍य में गिरफ्तार की गई महिलाओं की संख्‍या से कहीं ज्यादा है। व महाराष्ट्र राज्य में पुरुषों की संख्‍या हत्या के मामले में 187 है. व यह भी भारत के अन्य राज्यों से कही अधिक है. व अन्य हत्या के प्रयास (धारा 307) और गैर इरादतन हत्या (धारा 304) में महिलाओं की गिरफ्तारी के मामले में महाराष्ट्र क्रमशः दूसरे और तीसरे स्‍थान पर है। 

देखा जाए तो महाराष्ट्र सभी तरह के अपराधो के ग्राफ में गिरफ्तार हुई महिलाओ के मामले में भी अन्य राज्यों से अव्वल है. व महाराष्ट्र के बाद हत्या के मामले में यूपी-472 कर्नाटक-330 पश्चिम बंगाल-317 व मध्यप्रदेश-316 है. NCRB के आकड़ो पर गौर करे तो 2014 में देशभर में हर तरह के अपराध में कुल एक लाख 94 हजार 867 महिलाएं गिरफ्तार हुईं. जिसमे अकेले 30 हजार 568, उत्तर प्रदेश में 17 हजार 437, राजस्थान में 16 हजार 187, गुजरात में 14 हजार 152 और बंगाल में 12 हजार 181 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। व इन महिलाओ की उम्र करीब 30 से 45 वर्ष के आसपास की है.  

  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -