कुकुर खासी जब खांसी शुरू हो जाती है तो बच्चा काफी देर तक खांसता रहता है . खांसते समय उसका दम घुटने लगता है, आंखें लाल हो जाती हैं . कई बार खांसते-खांसते उलटी भी हो जाती है . खांसते समय रोगी के मुंह से ऐसी आवाज निकलती है, जैसे कुत्ता भौक रहा हो . इसीलिए इसे कुकर खांसी कहा जाता है . बच्चों को इससे काफी कष्ट होता है . प्रायः ऐसा माना जाता है कि यदि इसका ठीक से इलाज किया जाए तो यह रोग चार से छह सप्ताह में ठीक हो सकता है . वरना यह लम्बे समय तक चलने वाला रोग है .
1- अदरक के एक चम्मच रस में मेथी का एक कप काढ़ा बनाकर शहद मिलाकर पीने से कुकर खांसी में बलगम आसानी से निकलने लगता है .
2-कुकर खांसी वाले रोगियों को पानी तथा अन्य तरल पदार्थों को गर्म करके खाना चाहिए . इससे उनके गले को आराम मिलेगा .
3. खांसी यदि पढ़ने वाले बच्चे को है तो उसे स्कूल से छुट्टी ले लेनी चाहिए क्योंकि यह एक संक्रामक रोग है .
4-कुकर खांसी वाले रोगियों को घर पर ही रहना चाहिए .