आपके लुक को बेस्ट बना देंगे ये क्लासी फुटवियर आईडिया
आपके लुक को बेस्ट बना देंगे ये क्लासी फुटवियर आईडिया
Share:

आपकी ड्रेस का लुक बढ़ाने में आपके फुटवेयर अच्छे हो ये बहुत जरुरी है। जी हाँ और आप फुटवेयर को अपनी ड्रेस के अनुसार चुने तो अच्छा होगा। आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। ड्रेस के हिसाब से मैचिंग फुटवियर चूज़ करना थोड़ी सा मुश्किल काम है और इस कारण कई फुटवियर खरीदने पड़ जाते हैं। हालाँकि ऐसे में अगर आप ट्रेंडी फुटवियर की तलाश में है तो हम आपको इन्हे ट्राय करना चाहिए।


गुजराती सैंडल- गुजराती सैंडल न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं बल्कि आपको क्लासी लुक भी देने का काम करती हैं। जी हाँ और इन सैंडल्स को आप सूट, साड़ी, वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं, तो आप गुजराती सैंडल को अपनी फुटवियर पहन सकती हैं।

लेडीज सैंडल- अगर आप जींस के साथ कुछ ट्रेंडी टॉप वियर कर रही हैं, तो आप लेडीज सैंडल पेयर कर सकती हैं। जी दरअसल यह सैंडल हर इंडियन ड्रेस पर काफी अच्छी लगती है। वैसे बाजार में आपको कई तरह के फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के ट्रेडिशनल वेयर के हिसाब से कैरी कर सकती हैं। हालाँकि आप सैंडल का कलर ऐसा सेलेक्ट करें जो आपके हर ड्रेस पर एकदम परफेक्ट लुक दे सके।

पेंसिल हील्स- पेंसिल हील्स में आप सबसे अच्छी दिख सकती है। यह ड्रेस में चार चांद लगाने का भी काम करेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हाई हील्स आपके लुक को और आकर्षक बनाती हैं। जी हाँ और अगर आपका कद थोड़ा छोटा है तो आप ट्रेडिशनल वेयर के साथ पेंसिल हील्स पेयर सकती हैं। इसको आप सूट, लहंगा या फिर साड़ी के साथ पहन सकती हैं यकीनन बहुत अच्छी लगेंगी।

ब्लैक शिमरी सैंडल- फ्रॉक, हैवी गाउन या सिंपल आउटफिट्स के साथ आप शिमरी सैंडल वियर कर सकती हैं। जी दरअसल ब्लैक शिमरी सैंडल को आप हर आउटफिट के साथ पेयर कर सकती हैं और इसमें आपके पैर बड़े अच्छे लगेंगे।

साड़ी पहनने की हैं शौकीन तो इन अभिनेत्रियों जैसे बनवाए ब्लाउज

शादी से लेकर पार्टी तक में आपकी कमर पर चार चाँद लगाएंगी ये करधनी

शादी-पार्टी में महारानी से कम नहीं लगेगा आपका लुक अगर पहन लिए ये रानी हार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -