वडोदरा में भारी से महंगाई चरम पर, दोगुने हुए खाने-पीने की वस्तुओं के दाम
वडोदरा में भारी से महंगाई चरम पर, दोगुने हुए खाने-पीने की वस्तुओं के दाम
Share:

अहमदाबाद: गुजरात के वड़ोदरा जिले में जोरदार बारिश के चलते जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और शहर के कई इलाके में लगातार बारिश की वजह से भारी जलभराव की समस्या शुरू हो गई है.  वड़ोदरा में बारिश के कारण सामान्य जरूरत की चीजों के दामों में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार की सुबह वडोदरा में खाने पीने की वस्तुओं के लिए लंबी लाइन देखने को मिलीं. यहां लोगों को आधा लीटर दूध 40 रुपये का मिल रहा है. यही नहीं सब्जी, भाजी के दामों में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है.

ऐसे में जहां एक ओर लोग बारिश की मार से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर खाने-पीने की चीजों के बढ़े दामों ने भी लोगों की समस्या बढ़ा दी है. उल्लेखनीय है कि लगातार बारिश के कारण वड़ोदरा के कई रिहायशी इलाकों में पानी घुस चुका है. निरंतर तेज बारिश के कारण कई इलाके पानी में डूब चुके हैं और यहां बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं.

वहीं जिले के कई रिहायशी इलाकों में मगरमच्छों के भी घुस आने की जानकारी मिली है. जिससे लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि गुजरात में जबरदस्त बरसात का असर रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है. जिसकी वजह से कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और कई के रूट डायवर्ट किए गए हैं. वहीं भारी बारिश के कारण वड़ोदरा में गुरुवार को हवाई उड़ानें भी बंद कर दी गई थीं.

राजकोषीय घाटा पहुंचा 4.3 लाख करोड़ तक

आज फिर आयी पेट्रोल के दामों में गिरावट, जाने नई कीमत

बीयर की चुस्की के साथ करो ये ख़ास योगा, आपका दिमाग रिफ्रेश होगा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -