राहुल बोस को जन्म दिन की हार्दिक हार्दिक बधाई
राहुल बोस को जन्म दिन की हार्दिक हार्दिक बधाई
Share:

बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस का जन्म 27 जुलाई 1967 को रुपेन और कुमुद बोस के यहाँ हुआ था। राहुल बोस ने अपना बचपन बैंगलौर में गुजारा और बाद में अपने परिवार के साथ मुंबई, महाराष्ट्र आ गए। राहुल बोस प्रोफेसटिव वाइस न केवल एक अच्छे एक्टर बल्कि एक अच्छे डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर, सोशल एक्टिविस्ट, और रग्बी प्लेयर भी हैं। इन्होंने अपनी स्कूलिंग कैथेड्रल और जॉन कॉननॉन स्कूल मुम्बई से की व कॉलेज स्य्देन्हम कॉलेज मुम्बई से की। इन्होंने अपने स्कूल टाइम मे रग्बी मे वेस्टर्न इंडिया चैंपियनशिप्स और बॉक्सिंग मे सिल्वर मैडल जीत था।

इन्होंने अपने कैरियर मे कई बंगाली, हिंदी इंग्लिश मूवीज की इनकी कुछ फेमस बंगाली फिल्मे हैं जैसे मिस्टर एंड मिसेज़. ईयर, कालपुरुष, अनुरणन, अन्ताहीन, लैपटॉप और द जापानीज वाइफ आदि की हैं। इन्होंने कई हिंदी फिल्मस भी की जैसे प्यार के साइड इफेक्ट्स, मान गए मुग़ल-ए-आज़म, झंकार बीट्स, कुछ लव जैसा, चमेली और शौर्य आदि। इन्होंने 2013 मे तमिल-हिंदी फिल्म विश्वरूपम में अन्टागोनिस्ट का रोल किया था जिसे सबने बहुत पसंद किया। पराल्लेल सिनेमा में इंग्लिश, अगस्त और मिस्टर एंड मिसेज़. ईयर जैसी फिल्मों मे उनके अभिनय को देखते हुए राहुल बोस को कई मैगज़ीनस ने अलग अलग टाइटल दिए जैसे टाइम मैगज़ीन ने उन्हें “द सुपरस्टार ऑफ़ इंडियन ऑर्थोसे सिनेमा” व मैक्सिम ने “द सीन पेंन ऑफ़ ओरिएण्टल सिनेमा” आदि। इन्होंने ऐज़ आ राइटर और डायरेक्टर तीन फिल्मस की 2001 एवरीबॉडी सयस ई ‘ऍम फिने, 2009 द व्हिस्पररस और 2016 की पूरना।

उन्हें उनके द्वारा दिए गए सिनेमा जगत में अपने योग दान के लिए तारीफे तो बहुत मिली पर अवार्ड्स नहीं पर वह सामाजिक कार्यों मे बहुत एक्टिव हैं जिसके लिए इन्हें कई अवार्ड्स से नवाज़ गया जैसे 2007 मे “आर्टिस्ट फॉर चेंज ” कर्मवीर पुरस्कार अवार्ड, 2008 में आईबीएन एमिनेंट सिटीजन जौर्नालिस्ट अवार्ड, 2009 यूथ आइकॉन अवार्ड फॉर सोशल जस्टिस एंड वेलफेयर, 2010 ग्रीन ग्लोब फाउंडेशन अवार्ड फॉर एक्स्ट्राऑर्डिनरी वर्क बी आ पब्लिक फिगर, 2012 हाकिम खान सुर अवार्ड फॉर नेशनल इंटीग्रेशन- महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउंडेशन, 2012 Lt. गवर्नर’स कमेंडेशन अवार्ड फॉर सर्विसेज तो अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड्स से नवाजे गए।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -