नई दिल्ली। एक ओर दिल्ली में बढ़ती प्रदूषण पर सियासत गरमा रही है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली का दिल इस प्रदूषण से सड़ रहा है। पहले ही कोर्ट ने दिल्ली को गैस चेंबर करार दिया था, जिसके बाद प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार ने कई उपाय सुझाए। लेकिन परिणाम से पहले ही इसमें नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है। लोगों के फेफड़े सड़े तो सड़े पर नेता सियासत से बाज नही आएंगे।
बढ़ता प्रदूषण दिल्लीवासियों के लिए कितना हानिकारक है औऱ यह हमारे फेफड़ो को किस कदर नुकसान पहुंचा रहा है, यह बात समझाने के लिए मशहूर डॉक्टर नरेश त्रेहान ने दो तस्वीरें जारी की है।
बांई वाली तस्वीर हिमाचल के 55 साल के व्यक्ति की है तो दाई ओर वाली दिल्ली के 52 साल के व्यक्ति की है।
दिल्ली वाले शख्स की फेफड़े की ये हालत मात्र 10 सालों में हुई है। क्यों कि वो 10 साल से ही दिल्ली में रह रहा है। हिमाचल के व्यक्ति का फेफड़ा अधिक स्वस्थ है।