यह बात पहले भी कई शोध में साबित की जा चुकी है कि पुरुष महिलाओ की तुलना में ज्यादा हेल्थ प्रॉब्ल्म्स के शिकार होते है. इसी सिसलिले में आज हम आपको पुरुषो को होने वाली कुछ प्रमुख हेल्थ प्रोब्लेम्स के बारे में बताने जा रहे है.
- पुरुषो में युवा अवस्था में ही बाल झड़ने की समस्या देखी जाती है. जिसके कारण शरीर में आयरन,कैल्शियम, रपटें और न्यूट्रिएंट्स की कमी होती है.
- पुरुषो के हार्मोन्स तेज़ी से विकसित होते है. इसी के चलते कुछ पुरुषो के शरीर पर अत्यधिक बाल भी आ जाते है. जिन्हें लेज़र ट्रीटमेंट या डॉक्टर की सहायता से हटाया जा सकता है.
- अक्सर मर्दो को प्राइवेट पार्ट्स पर डॉयनेस बढ़ने से खुजली की समस्या होती है. जो बाद में इन इन्फेक्शन में तब्दील हो सकती है.
- पुरुषो में बढ़ती उम्र के साथ ही इनलार्ज प्रोटेस्ट की समस्या भी बढ़ने लगती है. जिसे पुरुषो को बार-बार पेशाब जाना पड़ता है.
- पुरुषो में मोटापा एक प्रमुख स्वस्थ्य समस्या है. लचर खानपान और अतिरिक्त तनाव इसके मुख्य कारण है.
- कई पुरुषो के मुह से बदबू आने लगती है. ऐसा प्याज़, लहसुन, सिगरेट और शराब के सेवन से होता है.
- ज्यादातर पुरुष सोते समय खर्राटे लेते है. सोते समय ठीक से सांस ना ले पाने की वजह से ये समस्या होती है.
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
महिलाओ के स्वास्थ्य से जुडी कुछ बाते