पिछले 24 घंटों में 128 मौतें, देश में कोरोना के कुल मामले 62 हज़ार के पार - स्वास्थय मंत्रालय
पिछले 24 घंटों में 128 मौतें, देश में कोरोना के कुल मामले 62 हज़ार के पार - स्वास्थय मंत्रालय
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के नए आंकड़े जारी किए हैं। मंत्रालय ने बताया है कि रविवार तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,109 हो गई है और संक्रमण के कुल केस बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं। मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 केस सामने आए हैं।

मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं, जिनका उपचार चल रहा है। जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। अब स्वस्थ होने की दर लगभग 30।75 प्रतिशत है। कोरोना के कुल मरीजों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। कोरोना के कुल 2,109 मृतकों में से सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है। गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश तथा तमिलनाडु में 44-44 लोगों ने जान गंवाई है।

वहीं, पंजाब में मृतकों की तादाद 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोरोना से नौ-नौ लोगों की जान गई है, जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी की वजह से अपनी जान गंवाई है। झारखंड में कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है।

दिन-रात PUBG खेलता था बेटा, पिता ने लगाई डांट तो घर छोड़कर भागा

ऐसे बने ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा विशाल आदित्य सिंह

मदर्स डे पर मिमी ने शेयर की ये खास तस्वीर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -