'....पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति बनेगी', Omicron के खतरे पर बोले स्वास्थ्य मंत्री
'....पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति बनेगी', Omicron के खतरे पर बोले स्वास्थ्य मंत्री
Share:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने बीते सोमवार को कहा, 'दिल्ली सरकार (Delhi Government) ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बावजूद उपजी स्थिति की करीब से निगरानी कर रही है।' इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने शहर में लॉकडाउन लगाने की संभावना को भी खारिज किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'सरकार ने पहले ही एक ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ तैयार कर लिया है और इसे तब लागू किया जाएगा, जब मामले और संक्रमण दर में वृद्धि होगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ‘ओमीक्रॉन’ स्वरूप से प्रभावित देशों से आ रहे सभी लोगों की जांच कर रही है।' हाल ही में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हुए बयान में यह कहा गया है कि, 'फिलहाल लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है।' इसी के साथ मंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि, 'राजधानी की 93 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड वैक्सीन टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि करीब 60 फीसदी आबादी का पूरी तरह से वैक्सीनेशन किया जा चुका है।'

इसके अलावा उन्होंने बताया कि दिल्ली में संक्रमण दर अभी 0.11 फीसदी के करीब है। अलग-अलग रंगों में ग्रैप चार चरणों में लागू होगा। इसकी शुरुआत संक्रमण दर के 5 फीसदी पर पहुंचने से होगी। इसके अलावा उन्होंने कहा आगे इसके 5 फीसदी पहुंचने पर ही पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति बनेगी। आप सभी जानते ही होंगे कि दिल्ली में ओमीक्रॉन के मामले मिल चुके हैं, ऐसे में यहाँ स्थिति चिंताजनक हो चुकी है।

भारत को जल्द मिलेंगे कोरोना के दो और स्वदेशी टीके, पूरा हो चुका तीसरे फेज का ट्रायल

धूमल का बड़ा बयान, कहा- "देश व समाज पर गर्व न करने वालों का मिट जाता है...."

कैटरीना को लगी विक्की के नाम की मेहँदी, तस्वीरें वायरल!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -