आग : व्यवस्था में कमी स्वीकारी नड्डा ने

भुवनेश्वर : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल में लगी आग की घटना पर दुःख जताते हुये सुरक्षा व्यवस्था में कमी को स्वीकारा है। बुधवार को नड्डा भुवनेश्वर पहुंचे थे और उन्होंने अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी है उन्हें सजा मिलना चाहिये।

नड्डा ने बुधवार को अस्पताल पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की कमी को देखा और कहा कि आग के पीछे सुरक्षा व्यवस्था में कमी होना दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि जो कमियां देखी गई है उन्हें भविष्य में दूर करने की जरूरत है। इधर आग की घटना के बाद से ही अस्पताल में हड़कंप है तथा आग की घटना से पीड़ित लोगों की मांग पूरा करने हेतु प्रदर्शन किया जा रहा है।

बताया गया है कि प्रदर्शन करने वाले लोग पीड़ितों के लिये सरकारी नौकरी के अलावा 15 लाख रूपये आर्थिक रूप से मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुये है। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा से भी मुलाकात की है और उन्होंने मदद के लिये आश्वासन दिया है।

मंत्री नड्डा के ड्राइवर ने छात्राओं पर चढ़ाई गाड़ी

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -