रत्नों के कुछ स्वास्थ्य लाभ
रत्नों के कुछ स्वास्थ्य लाभ
Share:

रत्नों के पहनने का प्रभाव शरीर पर पड़ता है और इसके कई प्रकार के स्वास्थ्य लाभ होते हैं कहा जाता है कि त्वचा पर इसके स्पर्श मात्र से ही पूरे शरीर में प्रभाव बना रहता है. इसके स्वास्थ्य के बारे में हम आपको बता रहे हैं.

1-नीलम यह कुंभ व मकर राशि का रत्न है. यह शनि पीड़ा को शांत करता है. इस रत्न को धारण करने से दाम्पत्य सुख मेँ वृद्वि, टयुमर, घुटनोँ का दर्द, जोड़ोँ का दर्द, घाव मेँ सड़न, श्वास  की बीमारी जैसे कष्ट दूर होते हैँ.

2-यह धनु राशि का रत्न है. गुरू के दोष को शांत करने के लिए इसे धारण किया जाता है. यह दांपत्य जीवन को सुखमय एवं कुछ बीमारियोँ मेँ जैसे गर्भाशय, सैक्स अंगोँ, किडनी, लीवर, घुटने, कोहनी के दर्द, गैस, मुत्र विकार, हड्डियोँ का दर्द दूर कर लाभ पहुँचाता है. 

3-यूरेनस के कारण कष्टमय जीवन जी रहे हैँ, वे इसे धारण कर सकते हैँ. इसके अलावा 4 अंक वाल (जिनका जन्मांक 4 हो) इसे धारण कर मस्तिष्क, श्वास, मूत्र,यौनांग, पेट, हृदय तथा तंत्रिकाओँ संबन्धी समस्या से बच सकते हैँ.

4-यह कन्या राशि वालोँ का शुभ रत्न है. इसके अलावा मूलांक 5 वाले भी इसे धारण कर सकते हैँ. यह रत्न बुध का प्रतीक है. यह दिमागी विकृति, कर्ण रोग तथा दृष्टि दोष दूर करने मेँ सहायक है.

इस उपाय से बनेगी तिजोरी में बरकत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -