नीम के साथ उसकी डंडी भी काम की, ऐसे करती है रोगों को दूर
नीम के साथ उसकी डंडी भी काम की, ऐसे करती है रोगों को दूर
Share:

नीम कड़वी जरूर होती है पर हर बीमारी का इलाज इसमें छुपा होता है. यही कड़वी नीम आपके रोगों को दूर कर सकती हैं और आपको कई लाभ भी पहुंचा सकती है. इसका पेड़ किसी भी जगह पर मिल जायेगा. इसके कड़वेपन मे सेहत के राज छुपे है. लेकिन आपको बता दें, नीम के साथ इसकी डंडी भी उतने ही काम की है जितनी कि इसकी पत्तियां. नीम मे ऐसे कई गुण है जो बीमारियों को दूर कर मानव को स्वस्थ बनाती है. नीम एक ऐसी औषधि है जिसकी दवाइयां तक बनाई जाती है. तो आइये जानते है नीम की डंडी खाने के फायदे. जो आपको भी कम ही पता होंगे.

1. बार बार खाने की आदत हो तो नीम की डंडी चबाये इसकी वजह से बार बार खाने की आदत से छुटकारा मिलता है. 

2. दांतो मे कीड़े लग जाने पर नीम की डंडी को खाने से भी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. 

3. पाचन तंत्र को भी इसकी सहायता से सही रखा जा सकता है.

4. जिन लोगो की दोहरी ठोड़ी होती है तो उन्हें इसे बार बार चबाना चाहिए जिसकी वजह से मूँह की कसरत होती है और दोहरी ठोड़ी को काम किया जा सकता है. 

5. मधुमेह के रोगियों के लिए भी हर दिन नीम खाना बहुत फायदेमंद होता है. यह उनके अंदर इंसुलिन पैदा होने की क्रिया में तेजी लाता है. 

6. नीम की डंडी को खाने से खून साफ़ रहता है. 

7. नाखूनों की समस्या जैसे नाखून का टूटना या बीच मे से कट जाना मे भी नीम की डंडी का फायदेमंद होती है.

डायबिटीज के लिए बेहद फायदेमंद है ड्रिंक

अमेरिका में बच्चों के बीच घिरे रणबीर कपूर, तस्वीर हो रही वायरल

स्वास्थ्य को इस तरह फायदा पहुंचाएगा संतरे का छिलका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -