सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें
Share:

छत्‍तीसगढ़ चुनाव 2018 : बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, किये यह वादे

छत्‍तीसगढ़ चुनाव 2018 : बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, किये यह वादे

नई दिल्‍ली. देश के पांच राज्यों में चुनाव बेहद तेजी से नजदीक आ रहे है और छत्तीसगढ़ में तो चुनाव दो दिन बाद यानी 12 नवम्बर से ही शुरू होने जा रहे है. इन चुनावों के लिए बीजेपी ने आज छत्‍तीसगढ़ में अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने इस पत्र को अटल संकल्‍प पत्र' के नाम से जारी किया है. इस पत्र में बीजेपी की ओर से कई नए वादे किये गए है.

ड्रैगन ने अमेरिका को दिखाई आँख, कहा हमारे द्वीपों से दूर रहे वरना...

ड्रैगन ने अमेरिका को दिखाई आँख, कहा हमारे द्वीपों से दूर रहे वरना...

बीजिंग: चीन और अमेरिका के बीच शनिवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान चीन ने अमेरिका को यह स्पष्ट कर दिया है कि वह दक्षिण चीन सागर में उन द्वीपों के निकट पोत तथा सैन्य विमान भेजना बंद कर दे जो चीन के हैं. शीर्ष स्तर पर हुई इस बैठक को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इस महीने के अंत में होने वाली मुलाकात की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. यह बैठक वॉशिंगटन में दोनों देशों के शीर्ष राजनयिकों तथा सैन्य प्रमुखों के बीच आयोजित की गई थी.

मध्यप्रदेश चुनाव: सागर में भाजपा का प्रचार करने गए थे बाबुल सुप्रियो, निराश होकर वापस लौटे

मध्यप्रदेश चुनाव: सागर में भाजपा का प्रचार करने गए थे बाबुल सुप्रियो, निराश होकर वापस लौटे

 भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो मध्य प्रदेश के सागर जिले में पहुंचे थे. हालांकि, इस सभा के लिए भाजपा के मात्र दो प्रत्याशियों के साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं ही उपस्थित हुए, जिसके बाद इस सभा को स्थगित कर सुप्रियो वापस लौट गए, फॉर्म भरने के अंतिम दिन जिले के सभी 8 प्रत्याशियों के साथ नामांकन जमा कराने के लिए भाजपा ने केंद्रीय राज्यमंत्री और स्टार प्रचारक बाबुल सुप्रियो को सागर पहुँचाया था.

रामदास अठावले ने दिया विवादित बयान, कहा जिसकी सरकार होगी उसके साथ हो जाऊंगा

रामदास अठावले ने दिया विवादित बयान, कहा जिसकी सरकार होगी उसके साथ हो जाऊंगा

नई दिल्ली: मोदी सरकार में राज्य मंत्री रामदास अठावले अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में रहते हैं,  एक बार फिर वे अपने बयान से सुर्खियों में आ गए हैं. सामाजिक न्याय एवं आधिकारिकता राज्य मंत्री अठावले ने कहा है कि जिस पार्टी के साथ हवा होगी वो उसी का साथ देंगे, भाईदूज के मौके पर मुबंई में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अठावले ने कहा कि नसीम खान ने मुझे अपने साथ आने के लिए आमंत्रित किया है.

नेशनल एजुकेशन डे : मौलाना अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है यह पर्व

नई दिल्ली. 11 नवम्बर की तारीख को देश भर में हर साल नेशनल एजुकेशन डे यानी राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर देश भर के अनेकों विद्यालयों, महाविद्यालयों और कई अन्य शिक्षण संस्थानों में इस पर को उत्साह और हर्षोउल्लास से मनाया जाता है. इस दिन कई शिक्षण संस्थानों में निबंध लेखन, क्विज प्रतिस्पर्धा जैसी कई प्रतिस्पर्धाएं भी आयोजित की जाती है. तो आइये आज  नेशनल एजुकेशन डे के इस अवसर पर हम आपकों इस पर्व के इतिहास से रूबरू करवाते है. 

ख़बरें और भी 

दिल्ली: दिवाली के दो दिनों बाद भी नहीं सुधरे हालात, प्रदूषण का स्तर 'खतरनाक'

16 नवंबर को फिर खुलेगा सबरीमाला, 550 युवा महिलाओं ने करवाया दर्शन के लिए पंजीकरण

तो इसलिए बिल्ली का रास्ता काटना होता है अशुभ, नुकसान से बचने के लिए करे ये उपाय

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -