इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद द्वारा टी20 और वनडे रैंकिंग में एनुअल अपडेट करते हुए ताज़ा आकड़े जारी किये है. जिसमे भारतीय टीम को टी20 में अपने पहला स्थान खोना पड़ा है. वही वनडे में भारतीय टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है. भारत तीसरे स्थान से फिसल कर चौथे स्थान पर पहुंच गया है.
इस ताज़ा अपडेट में आईसीसी ने 2014-15 सीजन के 50 फीसदी मैच के रिजल्ट को शामिल किया है. वनडे में भारत मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया (124), न्यूजीलैंड (113) साउथ अफ्रीका(112) के बाद चौथे स्थान पर है.
वही टी20 में भारत छोटे से नीचे उतर कर दुसरे स्थान पर पहुंच गया है. न्यूज़ीलैंड भारतीय टीम के साथ सामान अंको के साथ दुसरे स्थान पर है. मौजूदा चैंपियन कैरेबियाई टीम ३ अंको के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर है.