HDFC के मुनाफे मे 18 फीसदी की बढ़ोतरी
HDFC के मुनाफे मे 18 फीसदी की बढ़ोतरी
Share:

नई दिल्ली : भवन निर्माण क्षेत्र के लिए पैसा उपलब्ध कराने वाली कंपनी हाऊसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HDFC) के मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है. बताया जा रहा है कि सितम्बर 2015 में समाप्त दूसरी तिमाही में दौरान HDFC का मुनाफा मजबूती के साथ 2,106.51 करोड़ रूपये के आंकड़े पर पहुँच गया है. जबकि साथ ही आपको यह भी बता दे कि पिछले वर्ष के जुलाई से सितम्बर माह की तिमाही अवधि के दौरान यह मुनाफा 2,064.36 करोड़ रुपये देखने को मिला था.

HDFC के द्वारा यह जानकारी सामने आई है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान यह बात भी सामने आई है कि कम्पनी को इस दौरान कुल 12,520.83 करोड़ रूपए की आय हुई है जबकि पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान कम्पनी की आय 11,608.43 करोड़ रुपये देखी जा चुकी है.

मामले में ही आगे आपको यह भी बता दे कि इस समीक्षाधीन अवधि में ही कम्पनी का एकल मुनाफा भी 18.2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,604.56 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है जबकि पिछले वर्ष की इसी माह अवधि में इसे 1,357.56 करोड़ रुपये देखा गया था. इसके सरह ही कंपनी की आय भी एकल आधार पर 7,480.24 करोड़ रुपये हो गई है जोई पिछले वर्ष में इस माह अवधि के दौरान 6,670.67 करोड़ रुपये देखी गई थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -