नई दिल्ली : एचडीएफसी ग्रुप देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह बन गया। समूह की पांच सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 10.40 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है और इसने इस मामले में टाटा समूह को पीछे छोड़ दिया। गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद एचडीएफसी समूह की पांचों कंपनियों का कुल एमकैप बीएसई पर 10,40,689.89 करोड़ रुपये था।
तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी संगठन
प्राप्त जानकारी अनुसार टाटा समूह की सूचीबद्ध कंपनियों का कुल एमकैप बीएसई पर 10,38,290.08 करोड़ रुपये था। इसी साल 10 जुलाई को एचडीएफसी समूह की पांचों सूचीबद्ध कंपनियों का कुल एमकैप 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था। एचडीएफसी समूह की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक 5,72,754.19 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी संगठन है।
पहले स्थान पर है टीसीएस
सूत्रों से मिली जानकारियों की माने तो पहले स्थान पर टीसीएस करीब 7,16,499.10 करोड़ रुपये के साथ और दूसरे स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड करीब 7,09,918.93 करोड़ रुपये के साथ विराजमान है। जानकारीके मुताबिक गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद एचडीएफसी समूह की पांचों कंपनियों का कुल एमकैप बीएसई पर 10,40,689.89 करोड़ रुपये था। जाहिर है की यह एचडीएफसी के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.