छापों में बिना हिसाब के दस रुपए तक की बरामदगी नहीं हुई - कुमारस्वामी
छापों में बिना हिसाब के दस रुपए तक की बरामदगी नहीं हुई - कुमारस्वामी
Share:

बैंगलोर : प्रदेश में चल रही आयकर विभाग की छापेमारी के बीच शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दावा किया कि इन छापों में बिना हिसाब के दस रुपए तक की बरामदगी नहीं हुई है। आयकर विभाग ने बेंगलुरू, रामानगर, कनकपुरा, मांड्या, मैसु्रू, हासन और शिवमोगा में कई जगहों पर समन्वित रूप से छापेमारी की है।

ब्रिटिश कोर्ट ने पुछा, क्या माल्या और नीरव मोदी को एक ही जेल में रखोगे ?

कुछ ऐसा बोले कुमारस्वामी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बिना कोई अधिक जानकारी देते हुये कहा, ‘‘यह अभी समाप्त नहीं हुआ है।’’ कुमारस्वामी ने गुरूवार को आयकर विभाग के समक्ष प्रदर्शन किया था। हाल के दिनों में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा संभवतया पहली बार ऐसे किसी प्रदर्शन में हिस्सा लिया गया। कुमारस्वामी ने बुधवार रात को दावा किया था कि आयकर विभाग की कार्रवाई गुरूवार को सुबह पांच बजे प्रारंभ होगी।

पुणे में मेट्रो के खुदाई कार्य के दौरान मिली ब्रिटिश काल की सुरंग

इन्हे बनाया गया निशाना 

इसी के साथ कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं टीवी देख रहा हूं और करोड़ों रुपए (ऐसा दावा किया गया) बरामद हुए है। क्या आयकर अधिकारियों को दस रुपए भी मिले है? उन्हें इससे (छापों में) क्या हासिल हुआ है? यह इरादतन है।’’ उन्होंने सवाल किया कि आखिर इन छापों में भाजपा के नेताओं को क्यों बख्श दिया गया और केवल कांग्रेस और जद(एस) को ही निशाना बनाया गया। कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख दिनेश गुंडू ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि ये छापे मतदाताओं में भय उत्पन्न करने के लिए डाले जा रहे हैं।

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला: बृजेश ठाकुर सहित 20 के खिलाफ तय हुए आरोप

लूट की नियत से घूम रहे बदमाशों से हुई पुलिस की भिड़ंत, सभी गिरफ्तार

जेएनयू देशद्रोह मामला: अदालत ने अपनाया सख्त रुख, अब दिल्ली सरकार को देना होगा जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -