HCL का मुनाफा पहुंचा 1920 करोड़ के स्तर पर
HCL का मुनाफा पहुंचा 1920 करोड़ के स्तर पर
Share:

नई दिल्ली : भारत की चौथी सबसे बढ़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी के नाम से जानी जाने वाली कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज के मुनाफे में बढ़ोतरी की बातें सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि HCL टेक्नोलॉजीस का मुनाफा वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में 11.2 फीसदी की मजबूती के साथ 1920 करोड़ रूपये हो गया है जबकि बता दे कि पहली तिमाही के दौरान मुनाफा 1726 करोड़ रूपये देखने को मिला था.

इसके साथ ही HCL टेक्नोलॉजीज से यह बात भी सामने आई है कि वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में HCL टेक की आय में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और इसके साथ ही यह 10341 करोड़ रुपये हो गई है जबकि पहली तिमाही के दौरान इसे 10097 करोड़ रुपये देखा गया था.

इसके साथ ही अधिक जानकारी में यह भी बता दे कि वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही के दौरान HCL टेक की डॉलर आय को 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 156.6 करोड़ डॉलर के स्तर पर देखा गया है जबकि इसी वर्ष की पहली तिमाही में यह आय 154.4 करोड़ डॉलर रही थी. इस दूसरी तिमाही में एचसीएल टेक का एबिट 2,076 करोड़ रुपये से कम होकर 2,072 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही इस बात से भी अवगत करवा दे कि इस आलोच्य अवधि में HCL टेक का एबिट मार्जिन 20.56 फीसदी से कम होकर 20 फीसदी देखने को मिला है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -