HCL टेक्नोलॉजीज के मुनाफे में गिरावट
HCL टेक्नोलॉजीज के मुनाफे में गिरावट
Share:

नई दिल्ली : भारत की चौथी सबसे बढ़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी के नाम से जानी जाने वाली कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज को मुनाफे में नुकसान का सामना करना पड़ा है. बताया जा रहा है कि HCL टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 30 जून 2015 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में 2.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1783 करोड़ रूपये पर आ गया है जबकि कंपनी का कहना है कि पिछले साल इसी अवधि में कम्पनी को 1834 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ था.

HCL टेक्नोलॉजीज का यह भी कहना है कि अप्रैल से लेकर जून 2015 को समाप्त तिमाही के अंतर्गत HCL टेक की एकीकृत आय में बढोतरी हुई जोकि 16.1 प्रतिशत बढ़कर 9777 करोड़ रुपये हो गई है जो अमेरिकी गैप लेखा पद्धति के अनुसार इसी अवधि में पिछले साल 8424 करोड़ रुपये बताई गई थी. यह भी बता दे कि कम्पनी का कारोबार जुलाई से जून के वित्त वर्ष के आधार पर किया जाता है.

कम्पनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनंत गुप्ता का कहना है कि, "कंपनी के द्वारा उक्त वित्त वर्ष के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया है." गौरतलब है कि जून 2015 में पुरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ था और यह 13.9 फीसद बढ़कर 7254 करोड़ रूपये हो गया था जोकि 2013-14 के दौरान 6369 करोड़ रूपये ही था. इस वित्त वर्ष के दौरान आय भी बढ़कर 37061 करोड़ रूपये हो गई जोकि पीछे वर्ष के दौरान 32917 करोड़ रूपये थी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -