सूखा ग्रस्त लोगो के हित में बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला, अब 13 मैच होंगे राज्य से बाहर
सूखा ग्रस्त लोगो के हित में बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला, अब 13 मैच होंगे राज्य से बाहर
Share:

महाराष्ट्र में सूखे के हालात को देखते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को आईपीएल मैच को लेकर बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने आदेश दिया कि 30 अप्रैल के बाद आईपीएल के कोई भी मैच महाराष्ट्र में नहीं होंगे. BCCI के मुताबिक 30 अप्रैल के बाद फाइनल सहित आईपीएल के कुल 13 मैच महाराष्ट्र में होने वाले थे.

राज्य में सूखे के हालात को देखते हुए इन मैचों का विरोध हो रहा था. इस मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट में राज्य सरकार ने BCCI की ओर से पानी को लेकर किए गए वादे की निगरानी करने का भरोसा दिलाया है. BCCI की ओर तरफ से दलील में कहा गया कि मैच को बाहर ले जाने से उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.

इस पर कोर्ट ने कहा कि यह सही है कि मैच को शिफ्ट किया जाना मामले का स्थायी हल नहीं है, लेकिन पानी को सूखा पीड़ित इलाकों में भेजे जाने से लोगों को बड़ी राहत मिल सकेगी. वही आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 2 साल से सूखे की समस्या है. हमें जागरूक होकर किसानों की मदद करनी होगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -