किंग कोंग की नई फिल्म का ट्रेलर होंश उड़ा देगा आपके

किंग कोंग को तो आप सभी जानते ही होंगे। अरे हाँ, वही गोर्रिला किंग कोंग। अभी किंग कोंग की नई फिल्म 2017 में आने वाली है। अगर आप किंग कोंग के बड़े फैन है तो आप जरूर फिल्म आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे। यह फिल्म काफी अच्छी रहेगी यह इसके ट्रेलर से जाहिर होता है। इस फिल्म में टॉम हिडिल्सटन भी है। आपको बता दें इस बार कोंग बहुत ही खतरनाक रूप में है उसे देखकर कोई भी डर सकता है।

इस फिल्म में कहानी कुछ वैसी ही है जैसे सबसे पहले इंसानों को एक ऐसा आइलैंड मिलता है जो अभी तक उनसे अछूता है। इस बारे में और पता करने के लिए ये लोग वहां कैमरा लगाने की आड़ में बम गिराते हैं। फिर एक पूरी टीम तैयार होकर यहां जाती है। बाकि आप फिल्म में देख लेना सब हम ही बता देंगे तो फिल्म देखने की क्या जरूरत रह जाएगी।

Video: Mona और Lopa मचा रही है बिग बॉस में बवाल

Video: देखिये 'ऐ बिल है मुश्किल'

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -