बुकिंग शुरू, क्विड नहीं करवाएगी अब और इन्तेजार

नई दिल्ली : मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी रैनॉल्ट जल्द ही अपनी नई हैचबेक कार "क्विड" को इंडियन मार्केट में लांच करने जा रही है. यही नहीं बताया यह भी जा रहा है कि कम्पनी के द्वारा यह कार डीलर्स के पास भी भेज दी गई है और डीलर्स ने यहाँ उसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. साथ ही यह भी बता दे कि ग्राहकों ने इसकी बुकिंग के लिए 20 हजार से 50 हजार रूपये की टोकन मनी भी दी है. जबकि कार की कीमत के बारे में आपको बता दे कि यह कार आपको 3 से 4.5 लाख रूपये में प्राप्त होगी. जानकारी में यह भी स्पष्ट करदे कि कम्पनी के द्वारा इस कार को अपने नए प्लेटफॉर्म सीएमएफ-ए पर डेवलप किया जा रहा है और इस कार को निसान और रेनॉल्ट से मिलकर बनाया गया है.

इसके साथ ही जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि निसान और रेनॉल्ट दोनों ही इस सेगमेंट में 3 सिलेंडर के पेट्रोल इंजन के साथ 800cc के पावर का इस्तेमाल कर सकते है. कम्पनी ने कार के माइलेज के बारे में कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन यह दावा किया है कि कार अच्छा माइलेज देने में कामयाब होगी. कम्पनी ने कहा है कि वह भारत के बहार इस कार का बाजार बनाना चाहती है. डिज़ाइन के बारे में यह बात सामने आई है कि यह स्माल SUV के जैसी है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी 180 मिलीमीटर है.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -