शहीद रॉकी पंचतत्व में हुए विलीन, सभी ने नम आँखों से दी विदाई
शहीद रॉकी पंचतत्व में हुए विलीन, सभी ने नम आँखों से दी विदाई
Share:

यमुनानगर : BSF के जवान रॉकी जो की जम्मू कश्मीर के उधमपुर में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए थे. शहीद रॉकी का उनके गांव में पुरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान अनेक लोगो ने नम आँखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगो ने भारत माता की जय व शहीद रॉकी अमर रहे के नारे भी लगाए. रॉकी जो हरियाणा में यमुनानगर जिले के गांव रामगढ़ के रहने वाले थे. इस दौरान शहीद रॉकी के पिता ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. वहां विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल, हरियाणा के मंत्री कर्णदेव कंबोज, विधायक बलवंत सिंह, जिला उपायुक्त एमएस फूलिया व BSF के DIG केके गुलिया मौजूद रहे. 

BSF के शहीद जवान रॉकी का पार्थिव शरीर गुरुवार रात यमुनानगर लाया गया। इसके बाद शुक्रवार सुबह सात बजे यह पार्थिव शरीर रॉकी के परिजनों को सौंपा गया. हरियाणा के सीएम ने शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपए व एक फैमिली मेंबर को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की. शहीद की माँ ने रोते हुए कहा की हमने सोमवार को ही रॉकी से बात की थी. सबकुछ ठीकठाक था. अंतिम संस्कार के समय BSF की टुकड़ी व पुलिस दल ने शहीद को नम आँखों से सलामी दी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -