हरियाणा पुलिस का दावा, कहा- 'सड़क हादसों में हुई कमी...'

हरियाणा पुलिस का दावा, कहा- 'सड़क हादसों में हुई कमी...'
Share:

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने सड़क हादसों में कमी का दावा पेश करते हुए आंकड़ो का हवाला दे दिया है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक एनएच 44 पर कुंडली (सोनीपत) से शंभू बॉर्डर (अंबाला) तक के 187 किलोमीटर भाग में सड़क हादसों को कम करने के लिए एक नई पहल की है. जंहा  इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन, फरीदाबाद के साथ एक समझौता किया जा चुका है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह संस्थान इस 187 किलोमीटर भाग का विस्तृत रोड सेफ्टी ऑडिट करेगा. डीजीपी मनोज यादव ने बताया कि हरियाणा पुलिस द्वारा  प्रदेश में सड़क हादसों पर ब्रेक लगाने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास सफल साबित हो रहे हैं. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि जनवरी 2020 में सड़क दुर्घटनाओं में गत वर्ष इसी अवधि की तुलना में 5.67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह सड़क हादसों से होने वाली मृत्यु दर और घायल व्यक्तियों की संख्या में भी क्रमश: 3.96 प्रतिशत व 11.17 प्रतिशत की कमी आई है. डीजीपी ने इस संबंध में अधिकारिक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि जनवरी 2020 में सड़क हादसों की संख्या 2019 की इसी अवधि में 934 से घटकर 881 रह गई.

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सड़क हादसों से होने वाली मृत्यु की संख्या 429 से घटकर 412 रह गई. इसके अलावा घायल व्यक्तियों की संख्या में भी गिरावट देखी गई. पिछले साल के 832 की तुलना में इस साल जनवरी में सड़क हादसों में 739 लोगों के घायल होने के मामले सामने आए.

दो बसपा कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अँधेरी रात में पत्नी के आगे था उसका बॉयफ्रेंड, अचानक पीछे से पति ने आकर शुरू कर दिया....

घर में अकेली पाकर छटवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, माँ पहुंची तो भाग निकले दरिंदे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -