'डंडे वाले लोग खड़े करो और कर दो इलाज', किसानों पर CM खट्टर का विवादित बयान
'डंडे वाले लोग खड़े करो और कर दो इलाज', किसानों पर CM खट्टर का विवादित बयान
Share:

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में एक विवादित बयान दे डाला है और अपने यदि बयान के चलते वह सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। जी दरअसल उन्होंने किसानों के मामले में शठे शाठयम समाचरेत की कहावत का हवाला दिया है। हाल ही में उदाहरण देते हुए उन्होंने डंडे उठाने की बात कही है। वहीं अब उनके इस बयान के बाद विपक्ष आक्रामक हो गया है। जी दरअसल उनके बयान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर आपत्ति जताई है, जबकि सरकार की तरफ से इस बयान को आधा अधूरा बताया गया है। जी दरअसल सरकार की तरफ से जारी वीडियो में दिखाया गया है कि 'सीएम ने साथ में यह भी कहा है कि जोश के साथ अनुशासन को बना के रखना है।'

मनोहर लाल खट्टर के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वहीं इसे देखने के बाद विपक्ष और 40 किसान संगठनों वाले संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने बीजेपी समर्थकों को प्रदर्शनकारी किसानों को लाठी उठाने को कहा है। जी दरअसल बीते कल एक कार्यक्रम में किसान आंदोलन के असर को लेकर खट्टर ने कहा कि, 'दक्षिण हरियाणा में अधिक समस्या नहीं है और यह उत्तरी और पश्चिमी जिलों में सीमित है।'

आगे उन्होंने कहा, 'कुछ नए किसानों के संगठन उभर रहे हैं, उनको अब प्रोत्साहन देना पड़ेगा। उनको आगे लाना पड़ेगा खासकर उत्तर और पश्चिम हरियाणा में, दक्षिण हरियाणा में यह समस्या ज्यादा नहीं है, लेकिन उत्तर पश्चिम हरियाणा के हर जिले में अपने 500 या 700 किसान या फिर एक हजार लोग खड़े करो, उनको वालंटियर बनाओ।' इसी के साथ उन्होंने जगह-जगह शठे शाठयम समाचरेत।।। की बात कहते हुए लोगों से पूछा, 'इसका क्या मतलब है।' यह सुनने के बाद भीड़ से आवाज आती है कि, 'जैसे को तैसा।' केवल यही नहीं बल्कि यहां यह भी कहा गया है कि उठा लो डंडे। जब डंडे उठाओगे तो जेल जाने की परवाह मत करो, दो चार महीने रह आओगे तो बड़े लीडर अपने आप बन जाओगे।

शहीद होने के 53 साल बाद भी बॉर्डर पर ड्यूटी देती है इस जवान की आत्मा...

जानिए किस तरह हुई थी विश्व पशु दिवस की शुरुआत

क्रांतिकारियों के प्रेरणा स्त्रोत थे श्यामजी कृष्ण वर्मा...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -