8 साल की बच्ची का कमाल, चंद मिनटों में चुराए 90,000 रूपये
8 साल की बच्ची का कमाल, चंद मिनटों में चुराए 90,000 रूपये
Share:

रतिया/ झंडई :  हरियाणा के रतिया में एक आश्चर्यजनक घटना में बैंक में घुसी एक आठ वर्षीय बालिका ने बड़ी ही सफाई से 90,000 रुपए चुरा लिए. खबर के अनुसार रतिया के अनाज मंडी रोड पर स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में यह घटना घटित हुई. तथा इस दौरान बैंक में अन्य काम हेतु आए उपभोक्ता के प्रयास से ही न केवल उपरोक्त प्रवासी बच्ची को बैंक से कुछ दूरी पर काबू किया गया, बल्कि उसके कब्जे से उपरोक्त नकदी बरामद करने के पश्चात पुलिस के हवाले कर दिया। मात्र 8 वर्ष की बच्ची द्वारा चकमा देकर उपरोक्त घटना को अंजाम दिए जाने के पश्चात न केवल बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के होश उड़ गए, बल्कि पुलिस व आम जनमानस भी इस प्रक्रिया को लेकर सकते में आ गए। बैंक प्रबंधक एस.एस. चाहल ने बताया कि दोपहर को करीब पौने 2 बजे एक बच्ची ने बैंक में प्रवेश कर लिया और उसने इस दौरान न केवल अनेक उपभोक्ताओं के समक्ष रोटी खाने को लेकर पैसे आदि मांगे, बल्कि कुछ देर बाद ही बैंक के अंदर बने कैशियर के कैबिन में चली गई। 

इस दौरान बैंक के कैशियर कविन्द्र कुमार चैक के भुगतान को लेकर काऊंटर का दरवाजा बंद करते हुए अन्य कर्मचारी के पास आ गये थे, मगर उसके पश्चात उक्त लड़की ने कैशियर की दराज से 500 रुपए के एक पैकेट (50 हजार) के अलावा करीब 40 हजार रुपए की अन्य नकदी चुरा ली और अपनी फ्राक में छुपाते हुए चुपके से बाहर निकल गई। बच्ची को बाहर निकलते देख एक उपभोक्ता ने उसे देख लिया व लड़की की इस अजीबोगरीब प्रतिक्रिया पर तुरंत ही गार्ड व कैशियर को सूचित किया. बैंक के गार्ड ने बच्ची को तुरंत ही आवाज लगाकर रोकने का प्रयास किया लेकिन वह रुकी नही भाग खड़ी हुई गार्ड के शोर मचाने पर पास ही स्थित दुकानदारो ने लड़की को पकड़ लिया. अगर इस दौरान थोड़ी भी देर हो जाती तो बच्ची रूपये लेकर चंपत हो जाती. घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक पूर्ण चंद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम मौकास्थल पर पहुंच गई थी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -