हरियाणा: बीते 24 घंटों में कोरोना के 1188 नए मरीज आए सामने
हरियाणा: बीते 24 घंटों में कोरोना के 1188 नए मरीज आए सामने
Share:

चंडीगढ़: देश के राज्य हरियाणा में 25 और संक्रमितों को COVID-19 ने अपना शिकार बना लिया है। जबकि 290 संक्रमितों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। गुरुग्राम में एक, रेवाड़ी में एक, अंबाला में दो, रोहतक में दो, पानीपत में एक, हिसार में चार, पंचकूला में चार, सिरसा में तीन, यमुनानगर में तीन व जींद में चार संक्रमितों की मौत संक्रमण के कारण हुई है।

वही दूसरी तरफ राज्य में 1188 संक्रमण के नए केस सामने आए हैं। जबकि 1542 रोगी स्वस्थ होकर घर भी गए हैं। कुल संक्रमित मरीजों का आँकड़ा 132576 हो चूका है। जबकि मरने वालों की संख्या 1450 पहुंच गई है। वही राज्य में 118258 रोगी स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में अब 12868 सक्रीय मरीज हैं। साथ ही रिकवरी रेट 89.20 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि संक्रमण की दर 6.65 प्रतिशत है। राज्य में स्वास्थ्य महकमे ने 144638 रोगियों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है। जबकि 6266 संदिग्ध रोगियों की सैंपल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

वही 24 घंटे में फरीदाबाद में 134, गुरुग्राम में 277, सोनीपत में 55, रेवाड़ी में 61, अंबाला में 50, रोहतक में 58, पानीपत में 26, करनाल में 43, हिसार में 116, पलवल में 23, पंचकूला में 70, महेंद्रगढ़ में 36, झज्जर में 38, भिवानी में 39, कुरुक्षेत्र में 51, नूंह में 2, सिरसा में 48, यमुनानगर में 28, फतेहाबाद में 0, कैथल में 10, जींद में 19 व चरखी दादरी में 4 नए संक्रमित सामने आए हैं।वही अब तक फरीदाबाद में 20273, गुरुग्राम में 21459, सोनीपत में 8464, रेवाड़ी में 5934, अंबाला में 8104, रोहतक में 6096, पानीपत में 7429, करनाल में 7470, हिसार में 6584, पलवल में 2683, पंचकूला में 6189, महेंद्रगढ़ में 3534, झज्जर में 2599, भिवानी में 2860, कुरुक्षेत्र में 5781, नूहं में 1130, सिरसा में 3920, यमुनानगर में 4364, फतेहाबाद में 2379, कैथल में 2503, जींद में 2177 व चरखी दादरी में 644 संक्रमित रोगी सामने आ चुके हैं।
 

क्या भाजपा में वापसी करेंगे नवजोत सिद्धू ? 2016 में इस कारण छोड़ी थी पार्टी

इस एक्ट्रेस की मौसी के प्यार में पागल थे सलमान खान

कोटा में CID ने जब्त की 60 लाख की स्मैक, तस्कर गिरफ्तार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -