कोरोना: हरियाणा में लगातार बढ़ रही मृत्यदर, सामने आए 1283 नए संक्रमित मरीज
कोरोना: हरियाणा में लगातार बढ़ रही मृत्यदर, सामने आए 1283 नए संक्रमित मरीज
Share:

चंडीगढ़: देश के राज्य हरियाणा में 19 रोगियों की और मौत संक्रमण से हो गई है। जबकि 1283 नए संक्रमित रोगी भी सामने आए हैं। 1555 रोगी स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। फरीदाबाद में दो, गुरुग्राम में एक, हिसार में तीन, पलवल में एक, पंचकूला में पांच, भिवानी में दो, कुरुक्षेत्र में दो, नूहं में एक एवं यमुनानगर में दो और रोगियों ने COVID-19 से जान गँवा दी है। 249 रोगियों की स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है।

वही संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 137398 हो चूका है। जबकि मरने वालों की संख्या 1528 पहुंच गई है। राज्य में 124841 रोगी स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में अब 11029 सक्रीय रोगी हैं। रिकवरी रेट 90.86 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि संक्रमण की दर 6.55 प्रतिशत है। राज्य में स्वास्थ्य महकमे ने 147931 रोगियों को मेडिकल सर्विलांस के दायरे में रखा गया है। जबकि 6244 संदिग्ध रोगियों की सैंपल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।

साथ ही 24 घंटे में फरीदाबाद में 178, गुरुग्राम में 293, सोनीपत में 44, रेवाड़ी में 49, अंबाला में 56, रोहतक में 80, पानीपत में 17, करनाल में 52, हिसार में 65, पलवल में 26, पंचकूला में 54, महेंद्रगढ़ में 48, झज्जर में 29, भिवानी में 40, कुरुक्षेत्र में 32, नूंह में 0, सिरसा में 51, यमुनानगर में 18, फतेहाबाद में 54, कैथल में 14, जींद में 73 व चरखीदादरी में 10 नए रोगी सामने आए हैं। वही अब तक फरीदाबाद में 20852, गुरुग्राम में 22511, सोनीपत में 8647, रेवाड़ी में 6134, अंबाला में 8324, रोहतक में 6389, पानीपत में 7540, करनाल में 7645, हिसार में 6950, पलवल में 2787, पंचकूला में 6371, महेंद्रगढ़ में 3733, झज्जर में 2705, भिवानी में 3001, कुरुक्षेत्र में 5924, नूहं में 1189, सिरसा में 4135, यमुनानगर में 4507, फतेहाबाद में 2492, कैथल में 2579, जींद में 2298 एवं चरखीदादरी में 685 संक्रमित रोगी सामने आ चुके हैं।

राजस्थान पुलिस ने किया बाइक चोर गैंग का भंडाफोड़, 14 बाइक बरामद

फ्रॉड TRP रैकेट को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इन न्यूज चैनलों का आया नाम

70 साल में पहली बार नहीं निकला इमाम हुसैन के चालीसवें का जुलुस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -