हरतालिका तीज पर भोले को अर्पित करें 16 तरह की पत्तियाँ, मिलते हैं 16 आशीर्वाद
हरतालिका तीज पर भोले को अर्पित करें 16 तरह की पत्तियाँ, मिलते हैं 16 आशीर्वाद
Share:

हरतालिका तीज का व्रत सभी महिलाओं के लिए ख़ास होता है जो इस साल यानी 2019 में 1 सितम्बर को आ रहा है. ऐसे में कहा जाता है इस व्रत को करने से विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है और अगर इस व्रत को कुँवारी लडकियां रखती हैं तो उन्हें उनका मनचाहा पति मिलता है. वहीं सभी इस बात से वाकिफ है कि देवी पार्वती ने स्वयं इस व्रत को कर भगवान शिव को प्राप्त किया था.

ऐसे में इस महिमा वाले पवित्र तीज व्रत को हर विवाहित तथा अविवाहित स्त्री को करना चाहिए. आपको बता दें कि इस पर्व को पर्यावरण से जोड़कर भी देखा जाता है, क्योंकि इस दिन महिलाएं सावन के बाद आई नई 16 तरह की पत्तियों को शिवजी को चढ़ाकर अपने घर में हर प्रकार की वृद्धि का वर मांगती हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि, कौन सी पत्तियां चढ़ानी चाहिए और हर पत्ती से जुड़ा है विशेष आशीर्वाद. 

बिल्वपत्र : सौभाग्य 

तुलसी : चरित्र 

जातीपत्र : संतान 

सेवंतिका :  दांपत्य सुख


बांस : वंश वृद्धि 

देवदार पत्र : ऐश्वर्य 

चंपा : सौंदर्य और सेहत 

कनेर : यश और सुख 


अगस्त्य : वैभव

भृंगराज : पराक्रम 


धतूरा : मोक्ष प्राप्ति 

आम के पत्ते : मंगल कार्य 

अशोक के पत्ते : शांति प्रिय जीवन

पान के पत्ते : परस्पर प्रेम में वृद्धि 

केले के पत्ते : सफलता 

शमी के पत्ते : धन और समृद्धि 


कैसे 16 प्रकार की पत्तियां से षोडश उपचार पूजा करना है आइए जानते हैं - इस दिन निराहार रहकर व्रत करें और रात में जागरण करें और भजन करें. इसी के साथ बालू के शिवलिंग की पूजा करें और सखियों सहित शंकर-पार्वती की पूजा रात्रि में करें. ध्यान रहे पत्ते उलटे चढ़ाना चाहिए तथा फूल व फल सीधे चढ़ाना चाहिए. इसी के साथ उसके बाद हरतालिका तीज की कथा को सुने और पढ़े.

आज है अजा एकादशी, भूलकर भी ना करें यह काम वरना....

अगर आपके हाथ में है यह रेखा तो आपकी भी होगी विदेश यात्रा

आपको हर बाधा से मुक्ति दिला देंगी हनुमान चालीसा की यह चौपाइयां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -