हरियाली तीज पर अपनी राशि के अनुसार माँ पार्वती को अर्पित करें यह चीज़ें
हरियाली तीज पर अपनी राशि के अनुसार माँ पार्वती को अर्पित करें यह चीज़ें
Share:

आज हरियाली तीज है और यह पर्व सभी महिलाओं के लिए ख़ास होता है. ऐसे में हिंदू धर्म में हरियाली तीज का बहुत महत्व होता हैं वही इस पर्व का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार होता हैं. ऐसे में कहा जाता है हरियाली तीज में महिलाएं सोलह श्रृंगार करके झूला झूलती हैं वही यह भी मान्यता हैं कि इस दिन भगवान शिव और देवी मां पार्वती की पूजा अर्चना करने से पति की आयु लंबी होती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए शिव पार्वती को राशि अनुसाय क्या अर्पित करना शुभ होगा. आइए बताते हैं.


मेष— इस राशि के जातक देवी मां पार्वती को लाल चूड़ियां अर्पित कर सकती है.

वृषभ— इस राशि के जातक देवी मां पार्वती को चांदी के बिछुवे अर्पित कर सकती है.

मिथनु— इस राशि के जातक आज देवी मां गौरी को हरे रंग की साड़ी अर्पित कर सकती है.

कर्क— इस राशि के जातक आज इस खास दिन पर शिव पार्वती को इत्र और सुगन्धित चीजें अर्पित कर सकती है.

सिंह— इस राशि के जातक आज देवी मां पार्वती को आलता अर्पित कर सकती है.

कन्या— इस राशि के जातक आज देवी मां पार्वती को हरे रंग की चूड़िा अर्पित कर सकती है.

तुला— इस राशि के जातक आज देवी मां पार्वती को चांदी की पायल अर्पित कर सकती है.

वृश्चिक— इस राशि के जातक आज देवी मां पार्वती को लाल रंग की साड़ी अर्पित कर सकती है.

धनु— इस राशि के जातक आज देवी मां पार्वती को सिन्दूर अर्पित कर सकती है.

मकर— इस राशि के जातक आज देवी मां को श्रृंगार की वस्तुएं भेंट कर सकती है.

कुंभ— इस राशि के जातक आज भगवान को इत्र और सुगंध अर्पित कर सकती है.

मीन—  इस राशि के जातक आज देवी मां पार्वती को चांदी की बिछुवे अर्पित कर सकती है.

इन बधाई संदेशों से दें महिलाओं को हरियाली तीज की बधाई

यहाँ जानिए आज का पंचांग, हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त

तीज के खास त्यौहार पर रचाएं ये लेटेस्ट डिज़ाइन की मेहंदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -