राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद बोले हरीश रावत- 'मुख्यमंत्री कौन होगा ये...'
राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद बोले हरीश रावत- 'मुख्यमंत्री कौन होगा ये...'
Share:

देहरादून: राहुल गांधी के साथ हुई मीटिंग के पश्चात् पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि चुनाव मैं लीड करूंगा, किन्तु सीएम कौन होगा ये चुनाव के पश्चात् ही निर्धारित होगा। तत्पश्चात, अब हरीश रावत के ट्वीट के पश्चात् उत्तराखंड कांग्रेस में मचा घमासान सुलझता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने हरीश रावत समेत उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेताओं से चर्चा की। जिसके पश्चात् हरीश रावत ने मीडिया से बताया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव लीड करेंगे।

वही हरीश रावत के साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री यशपाल आर्या, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को दिल्ली तलब किया गया गया था। प्रदेश कांग्रेस समिति ने इस बीच प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आदेश पर पार्टी स्तर की सभी बैठकें तथा प्रोग्राम भी रद्द कर दिए थे।

बता दे कि हरीश रावत ने ट्वीट कर कहा था कि, 'है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर मदद का हाथ आगे बढ़ाने की जगह या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक किरदार निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है!' इसी के बाद उत्तराखंड की राजनितिक घमासान शुरू हो गया था।

'समाजवादी इत्र' से फैली भ्रष्टाचार की बू, IT के छापे में मिले 150 करोड़ कैश.. अखिलेश ने किया था लॉन्च

हरीश रावत ने पहले भी कहा था- चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन फिर लड़े: हरक सिंह रावत

यूपी चुनाव: SP-RLD की संयुक्त रैली में शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव, सामने आई बड़ी वजह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -