हिम्मत कोठारी पांचवे वित्त आयोग के अध्यक्ष बने
हिम्मत कोठारी पांचवे वित्त आयोग के अध्यक्ष बने
Share:

भोपाल : एमपी की शिवराज सरकार ने पांचवे वित्त आयोग का गठन कर दिया है . इस आयोग का अध्यक्ष भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी को बनाया गया है.

बता दें कि यह आयोग 2020 -25 की पांच वर्षीय अवधि के लिए नगर पालिकाओं और पंचायतों के बीच कर , शुल्क और पथ कर वितरण की नीति तैयार करेगा. इसमें पंचायत और नगरीय निकायों का राजस्व बढ़ाने पर विचार किया जाएगा.

गौरतलब है कि नव गठित वित्त आयोग राज्य की पंचायतों और नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के सुझावों की अनुशंसा करेगा. इसके अलावा भूमि से जुड़े करों के भुगतान में स्टाम्प शुल्क के अलावा राजस्व के अन्य करों में नगर पालिकाओं और पंचायतों के लिए एक निश्चित राशि के बंटवारे का सुझाव भी राज्य सरकार को देगा, ताकि यह संस्थाएं भी आर्थिक रूप से समृद्ध होकर अपने क्षेत्र में विकास कार्य कर सके. उल्लेखनीय है कि पांचवे वित्त आयोग के अध्यक्ष बने हिम्मत कोठारी भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही पूर्व मंत्री रह चुके हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने  इन्हें अध्यक्ष बनाकर  राजनीतिक संतुलन को भी साधने की कोशिश की है.

यह भी देखें

राजेन्द्र सिंह नामदेव को बीजेपी ने दिखाया बाहर का रास्ता

खेल मंत्री की खुली धमकी, कांग्रेस को वोट दिया तो विकास नहीं

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -